कोटा

कोटा में सिरफिरे चोर, सरकारी स्कूल में इस तरह दिखाई हाथ की सफाई

सुभाष नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चोर सीढिय़ों की रेलिंग ही उखाड़ ले गए।

कोटाAug 10, 2021 / 11:37 pm

dhirendra tanwar

सुभाष नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय

कोटा. सुभाष नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चोर सीढिय़ों की रेलिंग ही उखाड़ ले गए। स्कूल के भवन की सीढिय़ों पर रेलिंग शनिवार तक तो लगी हुई थी। इसके बाद दो दिन का अवकाश रहा। इस बीच चोर रेलिंग उखाड़ ले गए।
यह भी पढ़ें
कोटा का केन्द्रीय कारागृह : भविष्य संवारने की राह में कैदियों की परीक्षा

संस्था प्रधान डॉ. सुशीला पूनिया ने बताया मंगलवार सुबह प्रात 7 बजे स्कूल खोला तब चोरी का पता चला। चोर सीढिय़ों से पूरी रेलिंग को ही उखाड़ ले गए। वहां शराब की बोतलें, चप्प्ल व इंजेक्शन आदि पड़े मिले। कि विद्यालय में चौकीदार नहीं है। पूर्व में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की रात में ड्यूटी लगा रखी थी। लेकिन उक्त कर्मचारी जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट में प्रतिनियुक्ति होने के कारण वहां जाता है। रेलिंग कोटा राउंड टेबल 281 द्वारा गत सत्र में लगवाई गई थी। इस सम्बंध में संस्था प्रधान ने अनन्तपुरा थाने में रिपोर्ट दी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / कोटा में सिरफिरे चोर, सरकारी स्कूल में इस तरह दिखाई हाथ की सफाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.