कोटा

कोटावासियाें हो जाओ स‍तर्क! भूलकर भी न छोड़े सूना घर और न सूनी कार, वरना…

कोटा. कोटावासियाें हो जाओ स‍तर्क! भूलकर भी न छोड़े सूना घर और न सूनी कार, वरना आप के साथ भी ये सब हो सकता है जो इनके साथ हुआ

कोटाDec 03, 2017 / 07:17 pm

abhishek jain

कोटा में चारियों की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। वह शादियों में दुकानों में घरों में और यहां तक की कारों को भी नहीं छाेड़ रहें है। हर जगह चारियों को अंजाम दे रहें है। घर में चोरी का कल ही एक मामला सामने आया था और आज फिर एक और कार में चोरी का मामला सामने आया है। इसलिए अपने घर को खाली नहीं छोडे साथ ही कार को घर के अंदर खड़ा करें साथ ही जितनी हो सके उतनी सतर्कता बरतें तभी इन चोरियों से बचा जा सकता है नहीं तो आप भी इन चोरों के शिकार हो सकते हैं।
 

यह भी पढ़ें

विदाई से पहले फिल्मी स्टाइल में युवक ले उड़ा दुल्हन, मचा कोहराम तो पुलिस ने की नाकाबंदी


 

कार में चाेरी

जवाहर नगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को कुछ लोगों ने घर के बाहर खड़ी एक कार के शीशे तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रुपए चोरी कर लिए। तलवंडी निवासी प्रशांत दवे ने बताया कि उनके घर में दो दिन पहले बहन की शादी थी। शनिवार को कैटरिंग का भुगतान करने जा रहे थे। उन्होंने कार में 50 हजार रुपए रखे थे। भुगतान करने से पहले वे घर कुछ सामान लेने गए। कार घर के नीचे खड़ी की थी। करीब दस मिनट में ही कुछ लोग बाइक पर आए और उनके कार के तीन तरफ से शीशे तोड़ दिए। शोर सुनकर वे जब तक नीचे आए तब तक बदमाश भाग चुके थे। कार में देखा तो रुपए गायब थे। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
 

यह भी पढ़ें

OMG! परिवार नए मकान में घुसा तो चोर पुराने में, आधार कार्ड चुरा ले गए चोर

 

परिवार नए मकान में घुसा तो चोर पुराने में
कोटा. शहर में एक बार फिर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में परिवार नए मकान के नांगल में गया हुआ था पीछे से चोर पुराने मकान में घुसकर जेवरात, नकदी व मूल दस्तावेज तक ले गए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / कोटावासियाें हो जाओ स‍तर्क! भूलकर भी न छोड़े सूना घर और न सूनी कार, वरना…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.