कोटा बारां हाइवे पर तेज रफ्तार बस ने महिला को कुचला, पलटने से दो दर्जन घायल
उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कंसुआ स्थित राजपूत कॉलोनी निवासी शराब ठेके पर काम करने वाले रघुवीर सिंह ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वे रविवार रात परिवार सहित कमरे में सो रहे थे। उनके भाई एक फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं, वो भी नौकरी पर गए थे। उनका परिवार यहां नहीं था। सोमवार सुबह जब वो उठे तो देखा कि बरामदे में रखे बक्से का ताला टूटा हुआ और सारा सामान बिखरा पड़ा है। भाई के कमरे की आलमारी का भी सामान बिखरा हुआ है। मकान के पीछे की तरफ का दरवाजा खुला मिला। यह देखकर वह घबरा गए।
कोटा की इस खास किताब में दिखेगा ‘विकास’, शहरवासियों के लिए करेगी गाइड का काम
भनक तक नहीं लगी
उन्होंने बताया कि बक्से में करीब 25 तोला सोने के जेवर व 5 से 10 हजार रुपए नकद रखे थे। अज्ञात व्यक्ति रात को घर में घुसकर पूरे जेवरात व नकदी चोरी कर ले गया। जेवरात की कीमत करीब 7 लाख रुपए से अधिक है। घटना के समय उन्हें आवाज तक नहीं आई।
ये न अफसर की सुनते हैं न नियमों की, बीच चौराहे पर करते हैं मनमर्जी
खुला छोड़ा था गेट
विनोद कुमार ने बताया कि रघुवीर सिंह ने बताया कि उनके भाई देर रात को घर आने वाले थे। रात 11 बजे तक जब वे नहीं आए तो उन्होंने मैन गेट की कुंडी खुली छोड़ दी। लेकिन वो रात को नहीं आए। चोरी की नीयत से घर में घुस गया बदमाश
महावीर नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बदमाश चोरी की नीयत से घर में घुस गया। उसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। केशवपुरा सेक्टर 6 निवासी कमल चतुर्वेदी ने बताया कि वे दिन में घर पर थे। तभी एक युवक चोरी की नीयत से उनके घर में घुसा। आवाज आई तो वे कमरे से बाहर आए और युवक को पकड़ लिया। युवक जिस बाइक से आया था वह भी पुलिस को सौंप दी। युवक के बाइक से आने व घर में घुसने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इधर, पुलिस का कहना है कि विज्ञान नगर निवासी विजय गुर्जर को अवैध छुरी लेकर घूमते हुए पकड़ा है।