पिस्टल व देशी कट्टे से डराने का प्रयास किया
पुलिस के अनुसार डीएसटी व साइबर टीम मुखबिर की सूचना पर नांता थाने के वारंटी नाबालिग को पकड़ने बूंदी जिले के रायथल थाना क्षेत्र के जाखना गांव गई थी। खटखड़ से केशवरायपाटन रोड पर पुलिस को एक बाइक पर तीन बदमाश दिख गए। टीम ने उनका पीछा करना शुरू किया तो उन्हें इसकी भनक लग गई। ऐसे में उन्होंने टीम को पिस्टल व देशी कट्टे से डराने का प्रयास किया और पीछा नहीं करने को कहा, लेकिन पुलिस नहीं मानी। इसके बाद हड़बड़ाहट में बदमाशों की बाइक फिसल गई। तीनों बदमाश खेत के रास्ते से होते हुए एक सरकारी स्कूल की तरफ भागे। इस दौरान पीछा करती पुलिस पर आरोपी समीर ने पिस्टल से फायर कर दिया, उसका निशाना चूक गया। इसके बाद अमन लाला ने भी पुलिस पर देशी कट्टे से फायर किया।
पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया
स्कूल की दीवार कूदते समय अमन लाला ने फिर से फायर करने की कोशिश की तो गोली उसके ही पैर पर चल गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया। घायल अमन को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे नए अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।
मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया
कोटा सिटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि डीएसटी व साइबर टीम वारंटी को पकड़ने के लिए बूंदी गई थी। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिए।अच्छी बात यह रही कि टीम का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ। देशी कट्टा चलाने के दौरान अमन लाला घायल हो गया, उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया है। एक नाबालिग को निरुद्ध किया व समीर को हिरासत में ले लिया है।