थानाधिकारी लखनलाल मीणा ने बताया कि टीमों ने शहर की करीब 50 फायरिंग की घटनाओं में लिप्त बदमाशों से पूछताछ की। आरोपियों को पकडऩे के लिए छुपने के संभावित 120 स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों के नाम-पते प्राप्त कर तकनीकी सहायता व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुक्रवार को दो आरोपियों को अनन्तपुरा फोरलेन से गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बिना नम्बर की बाइक बरामद कर ली।
रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
थानाधिकारी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी किशोरपुरा थाना क्षेत्र के साजीदेहड़ा निवासी फैजल अली उर्फ फैजल बच्चा (19) व मकबरा थाना क्षेत्र के पाटनपोल निवासी शहनवाज उर्फ नुक्ती (21) से पूछताछ में यह सामने आया कि एजेंसी मालिक फिरोज खान से उनका लेन-देन का विवाद है। इसी रंजिश में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।
थानाधिकारी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी किशोरपुरा थाना क्षेत्र के साजीदेहड़ा निवासी फैजल अली उर्फ फैजल बच्चा (19) व मकबरा थाना क्षेत्र के पाटनपोल निवासी शहनवाज उर्फ नुक्ती (21) से पूछताछ में यह सामने आया कि एजेंसी मालिक फिरोज खान से उनका लेन-देन का विवाद है। इसी रंजिश में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।
दोनों पर 5-5 हजार का इनाम
दोनों आरोपी जिला स्तर पर चिह्नित 10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों में शामिल हैं। पुलिस ने दोनों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। फैजल के खिलाफ विभिन्न थानों में 8 व शहनवाज के खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
दोनों आरोपी जिला स्तर पर चिह्नित 10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों में शामिल हैं। पुलिस ने दोनों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। फैजल के खिलाफ विभिन्न थानों में 8 व शहनवाज के खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं।