प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के रथ गांव-गांव घूमेंगे
झालावाड़. भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 1 से 7 जुलाई तक फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा हैं। इस अवसर पर जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने गुरूवार को मिनी सचिवालय से प्रचार-प्रसार रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मीणा ने बीमा कम्पनी द्वारा जिले की सभी 254 ग्राम पंचायतों पर योजना का प्रचार-प्रसार कर जिले के कृषकों को योजना की जानकारी से लाभन्वित करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के सांख्यिकी अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2021 के लिए जिले में सोयाबीन, उड़द, मक्का फसल को सभी तहसीलों में व धान की फसल को खानपुर तहसील में संसूचित किया गया हैं। ऋणी एवं गैर ऋणी किसान 31 जुलाई तक बीमा करवा सकते हैं। अगर किसी ऋणी किसान को बीमा नहीं करवाना है तो इसकी लिखित में सूचना 24 जुलाई तक संबंधित बैंक को देनी होगी। इस मौके पर सहायक निदेशक हरचन्दाराम मीणा, कृषि अधिकारी भूपेन्द्र सिंह व पुष्पेन्द्र खींची,जिला समन्वयक एसबीआई जनरल इंशोरेंस कम्पनी लिमिटेड तारकेश्वर तिवारी आदि मौजूद थे।
प्रचार के लिए रवाना
रायपुर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रचार के लिए रवाना किया।खरीफ फसल का बीमा करवाने हेतु किसानों को जागरूक करने के लिये प्रचार रथ द्वारा क्षैत्र के गांवो मे प्रचार प्रसार किया जावेगा इसी क्रम मे प्रचार रथ को रायपुर नायब तहसीलदार मदनलाल बैतवाल् सहायक कृषी अधिकारी अरविन्द पाटीदार एकानूनगो महावीर सिंह पवार, कृषि पर्यवेक्षक प्रमोद, नंदकिशोर गुर्जर एबीमा कंपनी प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने रथ को रवाना किया