यह भी पढ़ें
होटल में जुआ खेलते 10 लोग गिरफ्तार, जुए की रकम 85 हजार बरामद सुमन विहार निवासी अंकुर जैन ने बताया कि सोमवार को पड़ौसी गणेश सुमन से उनके पालतू श्वान को लेकर मामलू कहासुनी हो गई। कहासुनी में गणेश सुमन व विनोद सुमन ने मेरे पिता लाभचन्द जैन (62) व माता चिंतामणी जैन (60) पर रेत खाली करने वाले फावड़े से हमला कर दिया। हमले में माताजी का सिर फट गया और पिताजी के सिर व हाथों में चोट आई। हमले में माता पिता के सिर से खून बहने पर पास ही स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उनके सिर में टांके लगाकर प्राथमिक उपचार किया।
पुलिसकर्मियों के लिए मिशाल बनी महिला कांस्टेबल अंकुर ने बताया कि घटना की रिपोर्ट उसी दिन कुन्हाड़ी थाने दर्ज करवा दी गई थी। दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस ने माता-पिता का मेडिकल मुआयना करवाया। पुलिस ने बताया कि पीडि़त परिवार की ओर से मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।