कोटा, मोड़क स्टेशन. वन्यजीव प्रेमियों के लिए गुरुवार का दिन बुरी खबर लेकर आया। मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में सुबह बाघ एमटी 3 की मौत हो गई। बाघ पिछले चार पांच दिनों से अस्वस्थ था। बाघ के बीमार होने की सूचना पर डीएफओ टी मोहनराज दो दिनों से बाघ की निगरानी कर रहे थे। लेकिन सुबह 6 बजे करीब बाघ ने दम तोड़ दिया। बाद में मेडिकल बोर्ड से बाघ का पोस्टमार्टम करवाकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। …देखिए बाघ एमटी 3 की लाइव तस्वीरें
•Jul 23, 2020 / 08:55 pm•
Haboo Lal Sharma
बाघ एमटी ३ की मौत के बाद मौैकामुआयना करते पुलिस व वन अधिकारी।
बाघ एमटी 3 की मौत के बाद वजन करते हुए.
बाघ एमटी ३ की मौत के बाद मौैकामुआयना करते पुलिस व वन अधिकारी।
बाघ एमटी 3
बाघ का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
बाघ का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
Hindi News / Photo Gallery / Kota / बाघ एमटी 3 की मौत, पांच दिन से था बीमार …देखिए तस्वीरें