कोटा

दो माह पहले ही लाखों रूपए लगाकर शुरू किया था व्यवसाय, आग ने सब कुछ किया खाक

रामगंजमंडी. नगर के राजकमल आयल मिल में सोमवार रात अचानक आग लगने से परिसर में रखा टेंट का सात लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

कोटाMar 06, 2018 / 10:06 pm

Dhitendra Kumar

कोटा . रामगंजमंडी.
नगर के राजकमल आयल मिल में सोमवार रात अचानक आग लगने से परिसर में रखा टेंट का सामान जलकर राख हो गया जिसकी कीमत करीब सात लाख रुपए बताई जा रही है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
टेंट मालिक रामबाबू ने बताया कि वह सोमवार की रात को ऑयल मिल परिसर में बने मकान में सो रहा था। रात 12 बजे बाजार में रहने वाले पड़ौसियों ने उसको आकर जगाया और टेंट के सामानों में आग लगने की बात कही। इस पर उसने अग्रिश्मन व पुलिस को इसकी सूचना दी।
 

यह भी पढ़ें

विधायक राजावत ने फिर दिया विवादित बयान, बोले पेड़ से बांध दो वीसीआर भरने वाले कर्मचारियों को, दोबारा नहीं आएंगे और कांग्रेस नेताओं को भी बताया दलाल



दमकल के साथ लोगों के समूह ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक टेंट का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। जलने वाले सामानों में रजाईयां, कारपेट, कनाते, चद्दर, तकीए, कुर्सियां, दूल्हा-दुल्हन के सोफे सहित डेकोरेशन का सामान शामिल था।

यह भी पढ़ें

चार माह से नाबालिग बेटी की तलाश में भटक रहा पिता, थाना प्रभारी से लेकर राज्यपाल तक लगा चुका अर्जी फिर भी हाथ खाली



नजारा देखा तो बेहोश हुआ
टेंट मालिक रामबाबू ने करीब दो माह पहले ही यह व्यवसाय शुरू किया था। सात लाख की राशि का सामान उसने खरीदा था। टेंट के सामानों में आग देखकर वह अचेत हो गया। इस पर उसे मोहल्ले के लोगों ने संभाला। उनका कहना था कि जिस जगह टेंट का सामान रखा था वहां विद्युत लाइन ही नहीं है। ऐसे में शार्ट सर्किट की संभावना सिरे से खारिज हो जाती है। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप लगाया है।
 

यह भी पढ़ें

न्हाण लोकोत्सव में बादशाह की सवारी पर खाड़ा परिसर में पहुंचते ही हुआ पथराव, मामला गर्माया तो पुलिस आई आगे

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / दो माह पहले ही लाखों रूपए लगाकर शुरू किया था व्यवसाय, आग ने सब कुछ किया खाक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.