कोटा

Video: धैर्य दे गया जवाब तो गुरुजी चढ़ गए टंकी पर, जानिए क्या रही वजह

झालावाड़. परेशानियों की सुनवाई नहीं होने से शिक्षकों का धैर्य जवाब दे गया और शिक्षक टंकी पर चढ़ गए।

कोटाNov 01, 2017 / 07:19 pm

abhishek jain

झालावाड़.
जिले के 2015 में नियुक्ति पाने वाले तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थाईकरण व वेतन नियमितीकरण नहीं होने से बुधवार को शिक्षकों का धैर्य जवाब दे गया और शिक्षक टंकी पर चढ़ गए। शिक्षकों का परिवीक्षा काल मार्च 2017 में ही पूरा हो गयाथा। राजस्थान के करीब 25 जिलो में इनके साथ के शिक्षकों का वेतन नियमितीकरण व स्थाईकरण कर दिया गया है। लेकिन झालावाड़ में नहीं होने से शिक्षक तीन-चार बार सीईओ, डीईओ व अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दे चुके है। लेकिन वेतन नियमितीकरण नहीं होने से आर्थिक परेशानी से जूझ रहे शिक्षक बुधवार को टंकी पर चढ़ गए है।
 

यह भी पढ़ें

शायद! दिलों के दर्द को कम करने के लिए पुलिस कर रही ये काम


 

अभी यह आ रही परेशानी
शिक्षकों ने बताया कि अभी उन्हें मेडिकल व पीएल नहीं मिल रही है। बीमार होने पर मेडिकल लेने पर तनख्वाह में से पैसे कट रहे हैं। स्थाईकरण नहीं होने से अभी उन्हें 13 हजार 200 रुपए ही मिल रहे हैं। इससे घर खर्च चलाने में परेशानी आ रही है। जबकि स्थाईकरण व वेतन नियमितीकरण होने के बाद करीब 35 हजार रुपए मिलेंगे।
 

यह भी पढ़ें

डेंगू का खात्मा करने को तैयार

कोटा , शहरवासियों ने ली शपथ

 

आदेश मांग रहे सीईओ
शिक्षकों ने बताया कि अन्य जिलों में अगस्त माह में ही पूरा काम हो चुका है। सभी जगह स्थाईकरण हो चुका है। जबकि झालावाड़ में पांच माह तक शिक्षकों का स्थाईकरण व नियमितीकरण नहीं हो पा रहा है। 28 जुलाई 2017 को पंचायती राज से आदेश आया था कि जब तक संशोधित परिणाम नहीं आता स्थाईकरण नहीं किया जाए। लेकिन अब तक जिले में संशोधित परिणाम सहित सभी कार्य पूरे हो चुके है। फिर भी सीईओ झालावाड़ पंचायत राज के आदेश का हवाला देकर स्थाईकरण नहीं कर रहे हैं। फिर से नया आदेश आने की बात कहकर मामले को टाल रहे हैं। अंत में शिक्षकों की श्रीकृष्ण पाटीदार से बात होने पर टंकी से उतरे हैं।
शिक्षकों ने कहा कि पाटीदार ने तीन दिन में समस्या का समाधान करने के लिए कहा है। सीईओ को ज्ञापन देने व टंकी पर चढऩे वाले शिक्षकों में पवन पारेता, प्रकाश मीणा, धनरुप लोधा, मंागीलाल मेघवाल, रवि धाकड़, आनंद शर्मा, प्रफुलित शुक्ला, भैरुसिंह धाकड़ सहित करीब 70 से अधिक शिक्षक मौजूद थे।
 

यह भी पढ़ें

एक बार देखोगे तो देखते ही रह जाओगे कोटा म्यूजियम का नया लुक


 

यह है मामला
जानकारों का कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर शिक्षकों का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। लेकिन अभी जो शिक्षक परिणाम के बाद बाहर हो रहे हैं, उन्हें हटाया नहीं गया है। राज्य सरकार ने अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। इस पर कोई निर्णय होने के बाद ही स्थाईकरण हो जाएगा। संशोधित परिणाम के बाद कई शिक्षक भर्ती से बाहर हो रहे है, लेकिन फिलहाल सरकार ने उन्हें हटाया नहीं है।
 

 

यह भी पढ़ें

इंजीनियरिंग छात्र ने शोध से समय निकाला, फोटोग्राफी में अवार्ड जीत डाला

 

झालावाड़ जिला परिषद सीईओ बंशीलाल मीणा का कहना है कि 2013 की भर्ती के शिक्षकों के नियमितीकरण का मामला था। पंचायती राज को भेज दिया है। जब तक ऊपर से कोई आदेश नहीं आते हैं, कुछ नहीं कर सकते हैं, जैसे ही आगे से आदेश आएगा इनका नियमितीकरण कर दिया जाएगा। टंकी पर चढ़े शिक्षकों को उतार दिया है।

Hindi News / Kota / Video: धैर्य दे गया जवाब तो गुरुजी चढ़ गए टंकी पर, जानिए क्या रही वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.