यह भी पढ़ें
कोटावासियों हो जाइए तैयार, आ रही जंगल की सरकार
बाघ टी-91 के ताजा पगमार्क शनिवार को नारायणपुर बांध के निकट देवजी मंदिर के पास मिले। बीते छह दिन से कोई लोकेशन नहीं मिल रही थी। शनिवार दोपहर ग्रामीणों की सूचना पर हिण्डोली रेंज के अधिकारी व वनकर्मी डाटूंदा वन क्षेत्र पहुंचे। वहां ग्रामीणों के बताए अनुसार ट्रेकिंग की तो बांध के पास देवजी मंदिर के निकट पगमार्क मिले। बाद में अधिकारियों ने पगमार्क बाघ ‘टी-91 के होने की पुष्टि की। रेंजर विष्णु गुप्ता ने बताया कि पगमार्क मिलने के बाद वनकर्मी तैनात कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें
मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व: अब घने जंगल के बीच 25 km चंबल में सफारी का मिलेगा मौका, नजदीक से देखिए जंगल की खूबसूरती
20 नवम्बर को आया था रामगढ़
‘टी-91 के पगमार्क पहली बार 20 नवम्बर को तलवास के जंगलों में बांसी के निकट मिले थे। बाघ रणथम्भौर से निकलकर क्वांलजी के रास्ते से तलवास के जंगलों में पहुंचा था। बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने उसके रणथम्भौर के ‘टी-91Ó के रूप में पहचान की।
Good News: अब कोटा जंक्शन से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी 6 ट्रेनें…जानिए किन ट्रेनों की स्पीड को लगे पंख
कालदां : मानव दखल अधिक, सुरक्षा को लेकर चिंता
विभागीय सूत्रों के मुताबिक कालदां के जंगलों में मानव दखल अधिक है। बाघ के वहां पहुंचने पर इसकी सुरक्षा बढ़ानी होगी। पूर्व मानद वन्यजीव प्रतिपालक पृथ्वीसिंह राजावत ने बताया कि इस जंगल में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर पहले भी मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को पत्र लिखा था।
कालदां : मानव दखल अधिक, सुरक्षा को लेकर चिंता
विभागीय सूत्रों के मुताबिक कालदां के जंगलों में मानव दखल अधिक है। बाघ के वहां पहुंचने पर इसकी सुरक्षा बढ़ानी होगी। पूर्व मानद वन्यजीव प्रतिपालक पृथ्वीसिंह राजावत ने बताया कि इस जंगल में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर पहले भी मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को पत्र लिखा था।
robbery : 27 किलो सोना लूटने से पहले डकैतों ने कोटा के कार बाजार से खरीदी थी बाइक
बढ़ रहा मुकुंदरा की ओर
यूं तो वन विभाग ‘टी-91Ó को मुकुंदरा हिल्स नेशनल पार्क में लाने की तैयारी कर रहा है लेकिन कुदरती उसके कदम इस ओर बढ़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कालदां के जंगलों के आगे ही जवाहर सागर सेंचुरी है। और, आगे जाकर यह रास्ता मुकुदरा हिल्स अभयारण्य की ओर ही आता है। अभी ‘टी-91Ó जवाहर सागर सेंचुरी की दिशा में बढ़ रहा है, जाहिर है उसके कदम कुदरती मुकुंदरा हिल्स की ओर बढ़ रहे हैं। उसकी ताजा लोकेशन से मुकुंदरा हिल्स अभयारण्य महज 45 किमी दूर है।
बढ़ रहा मुकुंदरा की ओर
यूं तो वन विभाग ‘टी-91Ó को मुकुंदरा हिल्स नेशनल पार्क में लाने की तैयारी कर रहा है लेकिन कुदरती उसके कदम इस ओर बढ़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कालदां के जंगलों के आगे ही जवाहर सागर सेंचुरी है। और, आगे जाकर यह रास्ता मुकुदरा हिल्स अभयारण्य की ओर ही आता है। अभी ‘टी-91Ó जवाहर सागर सेंचुरी की दिशा में बढ़ रहा है, जाहिर है उसके कदम कुदरती मुकुंदरा हिल्स की ओर बढ़ रहे हैं। उसकी ताजा लोकेशन से मुकुंदरा हिल्स अभयारण्य महज 45 किमी दूर है।
यह भी पढ़ें
ट्रेन में टिकट चैकिंग के नाम पर यात्रियों से अवैध वसूली की तो तत्काल नौकरी से बाहर होंगे कर्मचारी
फरवरी माह तक आना है
मुकुन्दरा हिल्स टागइर रिजर्व में फरवरी मध्य तक टी-91 को लाने की योजना वन विभाग की है। उप वनसंरक्षक एसआर यादव ने बताया कि फरवरी के मध्य तक बाघ को लाकर छोड़ा जा सकता है, हालांकि फिलहाल इस बारे में तिथि निर्धारित नहीं है। उच्च अधिकारियों के जैसे निर्देश होंगे उसी के अनुसार बाघों को यहां लाकर बसाया जाएगा।