मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कराए गए अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आए हैें। इस सर्वे में राज्य की एक महिला यूर्निवर्सिटी को भी शामिल किया गया था। इस सर्वे में अनेक चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं। एमफिल में देश भर में 95015 छात्र और 74102 छात्राएं हैं, लेकिन राजस्थान में 116 छात्र और 160 छात्राएं इसमें अध्ययन कर रही हैं। जानकारों का कहना है कि मारवाड़, शेखावाटी समेत राज्य के सभी अंचलों में बेटियों की शिक्षा को लेकर पिछले दो दशक में काफी बदलाव आए हैं।
बेटियों का उत्साह गजब का
सर्वे के अनुसार अंडर ग्रेजुएट पाठयक्रमों में विश्वविद्यालय परिसरों से 1 लाख 43 हजार 214 छात्र और 76093 छातराएं हैं। वहीं कॉलेजों में 6 लाख 73 हजार 120 छात्र और 6 लाख 79 हजार 638 छात्राएं हैं। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में विवि परिसरों में छात्र 5443 व छात्राएं2186 है। तो कॉलेजों में छात्र 36345 व छात्राएं 66296 हैं।
सर्वे के अनुसार अंडर ग्रेजुएट पाठयक्रमों में विश्वविद्यालय परिसरों से 1 लाख 43 हजार 214 छात्र और 76093 छातराएं हैं। वहीं कॉलेजों में 6 लाख 73 हजार 120 छात्र और 6 लाख 79 हजार 638 छात्राएं हैं। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में विवि परिसरों में छात्र 5443 व छात्राएं2186 है। तो कॉलेजों में छात्र 36345 व छात्राएं 66296 हैं।
सर्वे ने माना शिक्षक कम देशभर में 14 लाख 16 हजार 299 शिक्षकों में महिलाओं का अनुपात कम है। कुल सौ पुरुष शिक्षकों के तुलना में 74 महिला शिक्षक ही कार्यरत हैं। कुल संख्या का 57 फीसदी पुरुष और 43 फीसदी महिला शिक्षक ही काम कर रहे हैं। महिलाएं उच्च शिक्षा लेने के बाद भी उच्च शिक्षण के क्षेत्र में कम आ रही हैं अथवा कम आ पा रही हैं।
यह भी जानिए
गरीब और पड़ोसियों के छात्र अधिक देश में विदेश से आने वाले छात्र छात्राओं में टॉप टेन देशों में हमारे पड़ोसी और गरीब देशों के ही छात्र अधिक आते हैं।
भारत में 164 देशों के कुल 47427 छात्र दुनिया भर से आते हैं। जबकि इनके 67 फीसदी छात्र हमारे पड़ोसी और पिछडे देशों के होते हैं।
गरीब और पड़ोसियों के छात्र अधिक देश में विदेश से आने वाले छात्र छात्राओं में टॉप टेन देशों में हमारे पड़ोसी और गरीब देशों के ही छात्र अधिक आते हैं।
भारत में 164 देशों के कुल 47427 छात्र दुनिया भर से आते हैं। जबकि इनके 67 फीसदी छात्र हमारे पड़ोसी और पिछडे देशों के होते हैं।
किस देश से कितने छात्र
26.88 फीसदी नेपाल से 9.8 फीसदी अफगानिस्तान से
4.38 फीसदी बांग्लादेश से 4.05 फीसदी सूडान से
3.82 फीसदी भूटान से 3.40 फीसदी नाइजीरिया से
26.88 फीसदी नेपाल से 9.8 फीसदी अफगानिस्तान से
4.38 फीसदी बांग्लादेश से 4.05 फीसदी सूडान से
3.82 फीसदी भूटान से 3.40 फीसदी नाइजीरिया से