scriptवसुंधरा के गढ़ में पहली सुपरफास्ट ट्रेन, कोटा, जयपुर, बीकानेर और श्रीगंगानगर से जुड़ेगा झालावाड़ | Superfast Train will run from Sriganganagar to Jhalawar three days | Patrika News
कोटा

वसुंधरा के गढ़ में पहली सुपरफास्ट ट्रेन, कोटा, जयपुर, बीकानेर और श्रीगंगानगर से जुड़ेगा झालावाड़

कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन झालावाड़ तक जाएगी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के विस्तार की स्वीकृति दे दी है।

कोटाMar 11, 2019 / 03:19 am

​Zuber Khan

train

special train for allahabad kumbh mela

कोटा. कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन झालावाड़ तक जाएगी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के विस्तार की स्वीकृति दे दी है। गाड़ी संख्या 22981 कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट और 22982 श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट का संचालन कोटा से श्रीगंगानगर के बीच किया जा रहा है। कोटा से झालावाड़ के बीच इस ट्रेन का संचालन नए नम्बरों से होगा। झालावाड़ से श्रीगंगानगर के बीच 13 मार्च 2019 से बुधवार, रविवार, गुरुवार को यह ट्रेन चलेगी। श्रीगंगानगर से झालावाड़ के बीच 12 मार्च से मंगलवार, शनिवार और बुधवार को ट्रेन चलेगी।
यह भी पढ़ें

अजब-गजब: परवन के टापू पर खेती, खतरों से खेलते नदी में ऐसे खींच ले जाते हैं ट्रैक्टर



रेलवे सूत्रों के अनुसार झालावाड़ सिटी स्टेशन पर ट्रेन के रखरखाव के लिए पिट लाइन नहीं होने के कारण सप्ताह में केवल 3 दिन ही झालावाड़ तक चलाया जाएगा। सप्ताह में तीन दिन कोटा में ट्रेन के रखरखाव का कार्य किया जाएगा। गाड़ी संख्या 22985 झालावाड़-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट दोपहर 3.25 बजे झालावाड़ सिटी से रवाना होकर 3.53 बजे रामगंजमंडी, 4.48 बजे डकनिया तलाब और 5 बजकर 05 मिनट पर कोटा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 22986 श्रीगंगागर-कोटा सुपरफास्ट कोटा से सुबह 9.55 बजे झालावाड़ के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 10.08 बजे डकनिया तलाब, 11 बजे रामगंजमंडी और 11.55 बजे झालावाड़ सिटी पहुंचेगी।
पहले तकनीकी

यह भी पढ़ें

लुटेरो के रडार पर था मेड़तवाल समाज का विवाह सम्मेलन, महिला से झपटा सोने का हार, लौटते लोगों को भी लूटा



बाधा थी, अब कर दिया विस्तार
कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तार झालावाड़ सिटी तक करने की मांग कई सालों से चल रही थी, लेकिन अधिकारी झालावाड़ में ट्रेन के रखरखाव की सुविधा नहीं होने का तर्क देकर इसे टालते रहे, लेकिन चुनाव आचार संहिता से एक दिन पहले इस ट्रेन का झालावाड़ तक विस्तार कर दिया।

यह भी पढ़ें

कोटा के बाद अब बारां में सर्दी ने उजाड़ा अन्नदाता का परिवार, बच्चों के सिर से छीना पिता का साया



कोटा जंक्शन जाना नहीं पड़ेगा
इस ट्रेन का विस्तार झालावाड़ तक होने के कारण नए कोटा के यात्रियों को ट्रेन पकडऩे के लिए कोटा जंक्शन जाने की जरूरत नहीं रहेगी। यात्री डकनिया तलाब स्टेशन से भी यह ट्रेन पकड़ सकेंगे। यहां इस ट्रेन को दो मिनट का ठहराव रहेगा। इससे कोटा जंक्शन जाने के लिए लगने वाला समय बचेगा, वहीं स्टेशन रोड पर नगरीय परिवहन के वाहनों का दबाव कम होगा। इस ट्रेन का झालावाड़ तक विस्तार करने की मांग लम्बे समय से चल रही थी, लेकिन झालावाड़ में पिट लाइन नहीं होने के कारण इसका विस्तार नहीं हो पा रहा था, ऐसे में सप्ताह में तीन दिन झालावाड़ तक चलाने विकल्प खोजा गया। झालावाड़ के यात्रियों को सवाई माधोपुर, जयपुर, नागौर, हनुमानगढ़ सहित कई शहरों के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी। अभी तक झालावाड़ से केवल कोटा तक ही ट्रेन चल रही थी।

Hindi News / Kota / वसुंधरा के गढ़ में पहली सुपरफास्ट ट्रेन, कोटा, जयपुर, बीकानेर और श्रीगंगानगर से जुड़ेगा झालावाड़

ट्रेंडिंग वीडियो