कोटा

छात्रसंघ चुनावः बारां में छात्रों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

छात्रसंघ चुनाव में जुटे बारां डिग्री कॉलेज के छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। पुलिस ने उपद्रवी छात्रों पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा। 

कोटाAug 28, 2017 / 01:32 pm

​Vineet singh

बारां में लाठीचार्ज।

मतदान के आखिरी चरण में पुलिस की सख्ती से गुस्साए बारां राजकीय महाविद्यालय के छात्र पुलिस से भिड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद छात्रों का आक्रोश भड़क गया और उन्होंने पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। बाकी पूरे हाड़ौती में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके निपट गया।
बारां राजकीय महाविद्यालय में मतदान के दौरान छात्रों के गुट आमने-सामने आ गए और अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। कुछ छात्रों ने बारां कॉलेज के सामने से गुजर रहा रोड जाम कर दिया। पुलिस ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो छात्र भड़क गए। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ना शुरू कर दिया। जिससे आक्रोशित छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया।
यह भी पढ़ें

छात्रसंघ चुनावः तीन घंटे में हुआ सिर्फ 30 फीसदी मतदान, कॉमर्स कॉलेज में उमड़े मतदाता


पहले से नहीं चेती पुलिस

बारां के बॉयज डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनावों के दौरान छात्रों की भीड़ कॉलेज तिराहे पर आकर जमा हो जाती है और अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी करने लगती है। हर बार यहां इस बात को लेकर बवाल भी होता है, लेकिन बारां पुलिस ने इस बार हालात से निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए। सोमवार को जब छात्रों ने कॉलेज तिराहे पर आकर हुड़दंग मचाने के बाद कॉलेज रोड जाम कर दिया तब पुलिस चेती। जब पुलिस ने हंगामा करते छात्रों को पकड़ना शुरू किया तो बवाल हो गया। पुलिस कार्रवाई के विरोध में छात्रों के साथ शिव सेना के कार्यकर्ता भी कॉलेज रोड पर इकट्ठा हो गए। जिससे माहौल और ज्यादा बिगड़ गया। इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस के पास लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा।
यह भी पढ़ें

छात्रसंघ चुनावः शुरू हुआ मतदान, मौसम भी रहा मेहरबान


कोटा में सड़क पर उतरे कप्तान

बारां में पत्थरबाजी और लाठीचार्ज की घटना के बाद कोटा पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी। कॉमर्स कॉलेज के बाहर हुड़दंग मचा रहे लड़कों को खदेड़ दिया गया। वहीं मतदान खत्म होने के बाद जेडीबी कॉलेज के बाहर छात्रों के गुट ने नारेबाजी शुरू कर दी। जिसे पुलिस ने आकाशवाणी तक खदेड़ दिया। इसके बाद खुद एसपी सिटी अंशुमान भौमिया ने सड़क पर उतर कर कमान संभाल ली और सभी कॉलेजों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था परखी। वहीं हाड़ौती के झालावाड़ और बूंदी जिले में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / छात्रसंघ चुनावः बारां में छात्रों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.