कोटा विश्वविद्यालय और 8 कॉलेजों में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव होंगे। इनकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। चुनाव के लिए तीनों कॉलेजों में 46 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 17 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स मतदान कर 74 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
कोटा विश्वविद्यालय, विधि महाविद्यालय और संस्कृत कॉलेज में केवल अध्यक्ष पद के लिए ही चुनाव होंगे, जबकि जेडीबी आट्र्स व कॉमर्स, राजकीय साइंस, आट्र्स और कॉमर्स तीनों कॉलेजों में छात्रसंघ के सभी चारों पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पर चुनाव होगा।
इसके लिए वोटिंग का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। यहां अध्यक्ष पद के सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी है। वहीं उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर 16-16 प्रत्याशी मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें
छात्रसंघ चुनाव: खर्चा दिखा रहे 5 हजार, पूल पार्टियों पर फूंक डाले लाखों
13 फीसदी स्टूडेंट नहीं दे सकेंगे वोट छात्रसंघ चुनाव में 13 फीसदी स्टूडेंट मतदाता होने के बावजूद मतदान नहीं कर सकेंगे। ये वे स्टूडेंट हैं, जिनका नाम तो वोटर लिस्ट में है, लेकिन इन्होंने वर्ष 2017-18 का परिचय पत्र प्राप्त नहीं किया है। एेसे में यह स्टूडेंट अपना मत नहीं दे सकेंगे। जबकि इन आठ संस्थानों की वोटर सूची में करीब 20 हजार स्टूडेंट है। जबकि केवल 17 हजार 5 सौ ने ही आईकार्ड कॉलेजों से प्राप्त किए हैं। यह भी पढ़ें
एसपी ने कहा-जब्त करों स्टीकर व बैनर लगी गाडियां
17500 वोटर्स की संख्या, 46 बूथ बनाए गए कॉलेज- वोटर – आर्ई कार्ड लिए -प्रत्याशी अध्यक्ष- उपाध्यक्ष – महासचिव – संयुक्त सचिव- बूथ जेडीबी कॉमर्स – 1637-1150- 3 – 2 – 2- 2 -3
जेडीबी आट्रर्स – 5001- 4605 – 3 – 3 -3-3 – 9 कॉमर्स कॉलेज – 3508- 2991 – 3 -2 -2 -2-7
आटर््स कॉलेज – 6154- 5660 – 5 -4 -4 -4 -17
जेडीबी आट्रर्स – 5001- 4605 – 3 – 3 -3-3 – 9 कॉमर्स कॉलेज – 3508- 2991 – 3 -2 -2 -2-7
आटर््स कॉलेज – 6154- 5660 – 5 -4 -4 -4 -17
साइंस कॉलेज – 2459-1900 – 6 -5-5-5-6
कोटा यूनिवर्सिटी – 949-900 -2 -0-0-0-2 विधि महाविद्यालय -129-121 -2 -0-0-0-1
संस्कृत महाविद्यालय -250-210-2 -2 -0-0-0-1 कुल- 20087-17537-26-16-16-16-49
मेडिकल कॉलेज मेडिकल कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए मुकेश डूडी, हरप्रीत अग्रवाल, महासचिव पद के लिए दिनेश शर्मा , निराली कलवार के बीच मुकाबला होगा।
कोटा यूनिवर्सिटी – 949-900 -2 -0-0-0-2 विधि महाविद्यालय -129-121 -2 -0-0-0-1
संस्कृत महाविद्यालय -250-210-2 -2 -0-0-0-1 कुल- 20087-17537-26-16-16-16-49
मेडिकल कॉलेज मेडिकल कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए मुकेश डूडी, हरप्रीत अग्रवाल, महासचिव पद के लिए दिनेश शर्मा , निराली कलवार के बीच मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें
अब होगा चुनावी दंगल, तय हुए छात्र राजनीति के प्रत्याशी
राजकीय नर्सिंग कॉलेज राजकीय नर्सिंग कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए चन्द्रशेखर बाफना, सुनील नागर, प्रवीण भंडारी, दिनेश मीणा, विजय धाकड़, उपाध्यक्ष पद के लिए दिव्या शर्मा, राहुल भट्ट, महासचिव पद के लिए संदीप शर्मा, भुवनेश राज मेहर, रितू सोलंकी, संयुक्त सचिव पद के लिए महेश पांडे व भूपेन्द्र राठौर के बीच मुकाबला होगा। यहां सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक 364 वोटर वोटिंग करेंगे। उसके बाद दोपहर 3 बजे से मतगणना और फिर परिणाम जारी किए जाएंगे।