कोटा

ऊंट-घोड़े और ट्रेक्टर से पर्चा दाखिल करने पहुंचे छात्र नेता, तिरंगे पर खड़ा हुआ विवाद

कोटा विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों में पर्चा दाखिल होने के साथ ही विवादों का दौर भी शुरू हो गया है। 

कोटाAug 23, 2017 / 01:53 pm

​Vineet singh

Student union election Nomination In JDB Arts College

कोटा यूनिवर्सिटी सहित शहर के 9 गवर्नमेंट कॉलेजों में बुधवार को अध्यक्ष सहित चार पदों के लिए नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरु हुई। निर्दलीय और छात्र संगठनों के उम्मीदवारों लबाजमे के साथ नामांकन करने कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसर पहुंच रहे है। नामांकन के दौरान छात्रनेताओं का पूरा जोर मतदाताओं को रिझाने पर है। जिसके लिए वह तमाम तरीके अपना रहे हैं।
यह भी पढ़ें

कैम्पस की जंगः कोटा में 21,877 छात्र चुनेंगे अपना नेता, नामांकन आज


ऊंट पर सवार होकर पहुंची कॉलेज 

नामांकन रैली को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए जेडीबी गर्ल्स आर्टस कॉलेज की एक छात्रा ने अनूठा तरीका खोज निकाला। निर्मला मीणा नाम की यह छात्रा अध्यक्ष पद की दावेदार है। निर्मला ने ऊंट पर सवार होकर कोटा क्लब से नामांकन रैली शुरू की। समर्थक छात्राएं हाथ में बैनर थामे पैदल चल रही थीं। ऊंट पर सवार निर्मला को देखने के लिए राहगीर भी रास्ते में रुक गए। वहीं छात्राओं के बीच भी निर्मला का चुनावी तरीका चर्चा का विषय बना रहा।
यह भी पढ़ें

कोटा विश्वविद्यालय में पहली बार होगा चार पदों पर चुनाव, प्रत्याशियों का पड़ा टोटा


आचार संहिता की उड़ी धज्जियां

ऊंट पर सवार निर्मला ने हाथ में तिरंगा भी थाम रखा था। जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। नेशनल फ्लैग कोड के मुताबिक राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल ना तो व्यक्तिगत प्रचार के लिए किया जा सकता है और ना ही चुनावी कार्यक्रमों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन निर्मला ने चुनावी रैली में तिरंगा इस्तेमाल कर विवाद खड़ा कर दिया है। विपक्षी छात्राओं ने आचार संहिता के उलंघन की शिकायत भी दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें

बच्चों पर दबाव ना डालें अभिभावक, कोचिंग में बनाएं तनावमुक्त माहौल


घोड़ी और ट्रेक्टर भी रहे आकर्षण का केंद्र

छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन रैली में राजकीय महाविद्यालय में दावेदारी ठोक रहे प्रत्याशियों का एक गुट घोड़ी पर सवार होकर पर्चा दाखिल करने कॉलेज पहुंचा। जबकि छात्रों के दूसरे गुट ने ट्रेक्टर के छोटे मॉडल को ही चुनावी रथ में तब्दील कर दिया। ट्रेक्टर से नामांकन दाखिल करने कॉलेज पहुंचे छात्रों को देखकर हर कोई दंग रह गया। नामांकन के दौरान विवाद की स्थिति और छात्रों के हुड़दंग से निपटने के लिए सभी राजकीय महाविद्यालयों और कोटा विश्वविद्यालय के बाहर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए हुए थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / ऊंट-घोड़े और ट्रेक्टर से पर्चा दाखिल करने पहुंचे छात्र नेता, तिरंगे पर खड़ा हुआ विवाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.