चुनाव के शुरुआती दौर में ही लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें हवा में उड़ती नजर आई। प्रत्याशी और उनके समर्थक कैंपस में ढोल बजाकर रैलियां निकालते रहे। एक की रैली को देख दूसरे उम्मीदरवार भी सामने आ गए। पूरे कैंपस में पर्चे और प्रत्याशियों के नाम लिखे कार्ड बिखरे दिखे। पोस्टर और बैनर लगी गाडि़यां कैंपस में घूमती रही। निर्दलीय व अन्य मोर्चों से चुनाव लडऩे वाले संभावित उम्मीदवार और उनके समर्थक भी दिनभर कॉलेजों में जमे रहे।
Read more: एबीवीपी ने घोषित किए प्रत्याशी, एनएसयूआई का ‘लापता’ एबीवीपी ने घोषित किए प्रत्याशी छात्रसंघ चुनावों में राजकीय कला महाविद्यालय से योगेश दाधीच व विज्ञान से लाखन सिंह मीणा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी होंगे। संगठन ने विज्ञान महाविद्यालय के पैनल में उपाध्यक्ष पद के लिए मोरध्वज मीणा, महासचिव पर अंकित नागर और संयुक्त सचिव पद के लिए हेमंत प्रजापति को प्रत्याशी घोषित किया है। एबीवीपी के विभाग संयोजक अभिलाष शर्मा ने बताया कि कला महाविद्यालय के पैनल के लिए दावेदार ज्यादा होने से नाम तय नहीं हो पाए हैं।
Read more: href="https://www.patrika.com/kota-news/travel-from-luxury-train-antoday-in-simple-fares-1-1734767/" target="_blank" rel="noopener">अंत्योदय एक्सप्रेस से साधारण किराए में लीजिए लग्जरी सफर का मजा छात्राओं ने किया मतगणना तिथि बदलने का विरोध जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर छात्रसंघ चुनाव मतगणना तिथि बदलने पर विरोध जताया। छात्राएं सोमवार दोपहर कलक्ट्रेट पहुंची और शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन कलक्टर को दिया। इस दौरान छात्राएं नारेबाजी करती रही। छात्राओं का कहना है कि चुनाव और परिणाम घोषित होने के बीच के सात दिन का अंतर होने से मतगणना में संदेह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कॉलेज में भी माहौल खराब होने की संभावना रहेगी। ऐसे में चुनाव के दिन ही मतगणना भी हो जाए।