कोटा

कैम्पस की जंगः संस्कृत, जेडीबी कॉमर्स और लॉ कॉलेज पर निर्दलीयों का कब्जा

छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आना शुरू होते ही छात्र संगठनों की हालत खराब होने लगी है। तीन कॉलेजों पर निर्दलीयों ने कब्जा जमा लिया है।

कोटाSep 04, 2017 / 02:56 pm

​Vineet singh

संस्कृत, जेडीबी कॉमर्स और लॉ कॉलेज पर निर्दलीयों का कब्जा

छात्रसंघ चुनाव की मतगणना शुरू होने के साथ ही नतीजे भी आने लगे हैं। अभी तक जेडीबी गर्ल्स कॉमर्स कॉलेज, लॉ कॉलेज और संस्कृत महाविद्यालय के नतीजों में निर्दलीय सभी छात्र संगठनों पर भारी पड़े हैं। तीनों कॉलेजों में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे छात्र नेताओं ने अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है।
कोटा विश्वविद्यालय और 10 महाविद्यालयों की छात्र राजनीति का फैसला सामने आने लगा है। छात्रों ने अपनी सरकार चुनने के लिए 28 अगस्त को मतदान किया था जिसकी काउंटिंग आज दोपहर एक बजे से शुरू हुई। मतदान के बाद सभी मतपेटियां जेडीबी कॉलेज में रखवा दी गईं थी। जिन्हें काउंटिंग के लिए दोबारा कॉलेज लाया गया। सबसे पहले लॉ कॉलेज के अध्यक्ष पद का परिणाम सामने आया। जिसमें प्रवीण चितलिकर ने 6 वोटों से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें
छात्रसंघ चुनावः 5 बजे तक हो जाएगा 89 छात्र नेताओं की किस्मत का फैसला

निर्दलीयों का दबदबा

लॉ कॉलेज के बाद संस्कृत महाविद्यालय के नतीजे सामने आए। यहां भी निर्दलीय प्रत्याशी अटल बिहारी गौतम ने 12 मतों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही जेडीबी गर्ल्स कॉमर्स कॉलेज के बेहद रोचक मुकाबला हुआ। यहां निर्दलीय प्रत्याशी शिवांगिनी सोनी ने एबीवीपी की बागी उम्मीदवार को जबरदस्त पटकनी दी। यहां एबीवीपी तीसरे स्थान पर रही।
यह भी पढ़ें
अब सीधे थानों में दर्ज नहीं होगी दहेज उत्पीड़न की FIR, पहले फैमिली वेलफेयर कमेटी करेगी जांच 

89 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

कोटा विश्वविद्यालय सहित 10 कॉलेजों में हुए छात्रसंघ चुनाव का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया जाएगा। 28 अगस्त को हुए चुनाव में 21087 मतदाताओं में से 9697 ने अपने मत का उपयोग किया है। इन चुनावों में इन कॉलेजों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव के पदों पर 89 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें सबसे ज्यादा अध्यक्ष पद पर 33 प्रत्याशी हैं। वहीं उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद पर 18 प्रत्याशी मैदान में हैं। महासचिव पद पर 20 स्टूडेंट मैदान में हैं। जबकि कोटा विश्वविद्यालय, विधि व संस्कृत महाविद्यालय में केवल अध्यक्ष पद पर ही चुनाव हुए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / कैम्पस की जंगः संस्कृत, जेडीबी कॉमर्स और लॉ कॉलेज पर निर्दलीयों का कब्जा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.