यह भी पढ़ें
छात्रसंघ चुनावः 5 बजे तक हो जाएगा 89 छात्र नेताओं की किस्मत का फैसला निर्दलीयों का दबदबा लॉ कॉलेज के बाद संस्कृत महाविद्यालय के नतीजे सामने आए। यहां भी निर्दलीय प्रत्याशी अटल बिहारी गौतम ने 12 मतों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही जेडीबी गर्ल्स कॉमर्स कॉलेज के बेहद रोचक मुकाबला हुआ। यहां निर्दलीय प्रत्याशी शिवांगिनी सोनी ने एबीवीपी की बागी उम्मीदवार को जबरदस्त पटकनी दी। यहां एबीवीपी तीसरे स्थान पर रही।
यह भी पढ़ें
अब सीधे थानों में दर्ज नहीं होगी दहेज उत्पीड़न की FIR, पहले फैमिली वेलफेयर कमेटी करेगी जांच 89 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला कोटा विश्वविद्यालय सहित 10 कॉलेजों में हुए छात्रसंघ चुनाव का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया जाएगा। 28 अगस्त को हुए चुनाव में 21087 मतदाताओं में से 9697 ने अपने मत का उपयोग किया है। इन चुनावों में इन कॉलेजों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव के पदों पर 89 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें सबसे ज्यादा अध्यक्ष पद पर 33 प्रत्याशी हैं। वहीं उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद पर 18 प्रत्याशी मैदान में हैं। महासचिव पद पर 20 स्टूडेंट मैदान में हैं। जबकि कोटा विश्वविद्यालय, विधि व संस्कृत महाविद्यालय में केवल अध्यक्ष पद पर ही चुनाव हुए हैं।