कोटा

प्राचार्य की कुर्सी पर बैठकर छात्रों ने लांघी सारी सीमाएं, शिक्षकों से की अभद्रता

नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे छात्र नेता अपनी नेतागिरी चमकाने में जुट गए हैं। इसके लिए वह मर्यादा की सारी सीमाएं लांघने से भी बाज नहीं आ रहे। कोटा के राजकीय महाविद्यालय में छात्रों ने शिक्षकों से अभद्रता की और प्राचार्य की कुर्सी पर बैठ गए।

कोटाJun 28, 2017 / 10:31 pm

​Vineet singh

Student sitting on principal chair

छात्रसंघ चुनावों से पहले ही छात्र नेताओं की अराजकता शुरू हो गई है। छात्रों पर रौब गांठने के लिए वह शिक्षकों से अभद्रता करने से भी नहीं चूक रहे। बुधवार को राजकीय कला महाविद्यालय में छात्र नेताओं ने अपनी मांगें मनवाने के लिए प्राचार्य कक्ष में जोरदार हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य पद की गरिमा तक का ध्यान नहीं रखा और उनकी अनुपस्थिति में छात्र नेता अजय सिंह उनकी कुर्सी पर जाकर बैठ गया। 
प्राचार्य को ज्ञापन देने के नाम पर कॉलेज पहुंचे इन छात्र नेताओं ने 15 मिनट से ज्यादा तक प्राचार्य कक्ष में हंगामा किया। जबकि शिक्षकों का कहना है कि वह उनकी बात सुनने के लिए तैयार थे, लेकिन छात्र मनमानी करते रहे। इस दौरान कक्ष में मौजूद शिक्षकों से भी जमकर अभद्रता की। प्राचार्य के समझाने पर छात्र नहीं माने तो वह उठकर चले गए। बाद में अन्य प्राध्यापकों की समझाइश के बाद छात्र शांत हुए और मांगों का ज्ञापन प्राचार्य की कुर्सी पर रखकर चले गए।
यह भी पढ़ें
दुष्कर्म के बाद ऐसी निर्ममता से की किशोरी की हत्या, देखने वालों की रूह तक कांप उठी


वेटिंग लिस्ट निकालने की कर रहे थे मांग 

छात्रों ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में एडमिशन की पहली कट ऑफ जारी हो चुकी है, लेकिन कॉलेज के कई छात्रों को अभी एसएमएस नहीं मिला। इससे वे काफी परेशान हैं। प्राचार्य को हमारी समस्या से निदेशालय को अवगत कराना चाहिए था, लेकिन उन्होंने एेसा नहीं किया। इसके अलावा वेटिंग लिस्ट भी जारी नहीं हुई। इससे विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में हैं। अन्य कॉलेजों ने फस्र्ट कट ऑफ के अलावा वेटिंग लिस्ट भी जारी की है।
Read more: कृषि मंत्री ने दिया बयान, खेती की वजह से नहीं मरता कोई किसान


होगी कार्रवाई 

राजकीय कला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बाबूलाल शर्मा ने कहा कि छात्र नेताओं का कृत्य निंदनीय है। एेसा नहीं किया जाना चाहिए। उसे चेतावनी दी गई है कि अगली बार एेसा किया तो कॉलेज प्रशासन को मजबूरन उसके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी।

Hindi News / Kota / प्राचार्य की कुर्सी पर बैठकर छात्रों ने लांघी सारी सीमाएं, शिक्षकों से की अभद्रता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.