कोटा

Breaking News: वाणिज्य कॉलेज के छात्रों ने ड्रेस कोड लागू करने खिलाफ किया उग्र प्रदर्शन

कोटा. वाणिज्य महाविधालय में आज छात्रों ने प्रदेश के सरकारी महाविधालय में ड्रेस कोड लगु करने का किया विरोध। 
 

कोटाMar 05, 2018 / 03:56 pm

abhishek jain

कोटा.
राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय कोटा में छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल मेंवाडा के नेतृत्व में छात्रो द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी महाविद्यालयों में अगले सत्र में ड्रेस कोड लागु करने के निर्णय का प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया।
छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल मेवाडा ने बताया की अगले सत्र से प्रदेश के सभी सरकारी महाविद्यालयों में ड्रेस कोड लागु करने का निर्णय लिया गया है इससे छात्रो में काफी रोष व्याप्त हो गया है इसलिए आज सभी छात्रो ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर इस निर्णय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एव इसके बाद अपनी सारी मांगों को ज्ञापन के रूप में प्रचार्य को सौंपा।
यह भी पढ़ें
विधायक राजावत ने फिर दिया विवादित बयान, बोले पेड़ से बांध दो वीसीआर भरने वाले कर्मचारियों को, दोबारा नहीं आएंगे और कांग्रेस नेताओं को भी बताया दलाल

ज्ञापन में छात्रो का कहना था की लम्बे समय से महाविद्यालय में रिक्त पडे व्यख्याताओ के पदों को तो सरकार द्वारा भरा नही जा रहा है उसकी बजाए ऐसे छात्रो के अधिकारों के उपर तानाशाही करते हुए उनसे उनके स्वंतंत्रता के अधिकार छीने जा रहे है। गरीब बच्चो के उपर ड्रेस के खर्च का और भार डालने की तैयारी कि जा रही है। छात्रो ने कहा की इस निर्णय को हम सरासर नकारते है और इसे वापस लिया जाना चाहिए इसका कोई औचित्य नही बनता है।

पहले सरकार छात्रों की मुलभुत जरूरत जैसे शिक्षको की कमी आदि विभिन्न समस्याएं को दूर करें और अपनी तनाशाह नीति को जबरन छात्रों पर थोपना बंद करे। अगर इस निर्णय को जल्द वापस नही लिया गया तो छात्र इसके खिलाफ उग्र अदांलन करेगें। वर्तमान में चल रही परीक्षाओं का बहिष्कार करेगे और छात्रों के भविष्य के साथ होने वाले खिलवाड की समस्त जिम्मेदारी इस छात्र विरोधी सरकार की होगी।
यह भी पढ़ें
उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अस्पताल ऐसे उड़ा रहे धज्जियां कि बंद हो जाएं कोटा के सभी अस्पताल

इस प्रदर्शन मे मुख्य रूप से चेतन यादव, अक्षय गौतम, सचिंत नाटानी, नितेश जौहार, भव्य पोरवाल, राहुल कुमार, अजय नोटियाल, रजत वैष्णव, अकिंत यादव आदि छात्र मौजुद थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / Breaking News: वाणिज्य कॉलेज के छात्रों ने ड्रेस कोड लागू करने खिलाफ किया उग्र प्रदर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.