14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota Suicide: कोटा में JEE की तैयारी कर रहा था बेटा, लेने आ रहे थे साइंटिस्ट पिता, फंदे पर लटककर दे दी जान

एसआई धर्मसिंह ने बताया कि छात्र के पास आईडी कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हुई। इसके बाद परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Rakesh Mishra

Mar 31, 2025

Kota Suicide

राजस्थान के कोटा शहर के राजीव गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल में रहकर कोचिंग संस्थान से जेईई की तैयारी कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र उज्ज्वल (18) उत्तरप्रदेश के कानपुर का रहने वाला था और पिछले दो साल से कोटा में कोचिंग कर रहा था।

2 अप्रेल की थी परीक्षा

उसके पिता कृषि वैज्ञानिक दीपक मिश्रा ने बताया कि उज्ज्वल 2 अप्रेल को लखनऊ में जेईई मेंस की परीक्षा देने वाला था। वह कोटा आकर उसे लखनऊ ले जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें बेटे की मौत की खबर मिल गई। उन्होंने बताया कि 29 मार्च को उसका पेपर खत्म हुआ था, जिसके बाद वह लखनऊ जाने की तैयारी कर रहा था। उन्होंने बस से लखनऊ का टिकट भी बुक करवा दिया था। उसके सामान को कोरियर कंपनी से पैक करवा लिया था।

यह वीडियो भी देखें

उन्होंने बताया कि शनिवार रात 11 बजे उनकी बेटे से बात हुई थी। इसके बाद रविवार रात पुलिस थाने से फोन आया कि बेटे के साथ हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि उसने कभी भी किसी भी तरह की परेशानी की बात नहीं कही। पढ़ाई में वह ठीक था। कोटा में अच्छे से रह रहा था। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है। इधर, एसआई धर्मसिंह ने बताया कि छात्र के पास आईडी कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हुई। इसके बाद परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें- कोटा में बिहार के छात्र ने की आत्महत्या, नीट की कर रहा था तैयारी