scriptCorona : संकट में इस्पात उत्पादन घटाना पड़ा, ऑक्सीजन उत्पादन कई गुना बढ़ाया | Steel production had to be reduced in crisis, oxygen production | Patrika News
कोटा

Corona : संकट में इस्पात उत्पादन घटाना पड़ा, ऑक्सीजन उत्पादन कई गुना बढ़ाया

कोरोना की तीसरी लहर से पहले देशभर में पर्याप्त ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का कार्य पूरा करना जरूरी है। दूसरी लहर के समय सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के इस्पात संयंत्रों ने 1 अप्रेल से 25 जुलाई 2021 के बीच 230262 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। वहीं इस्पात उत्पाद में कमी करनी पड़ी।

कोटाAug 03, 2021 / 10:30 am

Jaggo Singh Dhaker

indian railway liquid send oxygen to bangladesh

indian railway liquid send oxygen to bangladesh

कोटा. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए ऑक्सीजन Oxygen संयंत्र स्थापित करने के कार्य में तेजी लानी होगी। दूसरी लहर में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन का भारी संकट झेला। अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र पर्याप्त नहीं होने के कारण इस्पात कारखानों ने ऑक्सीजन की आपूर्ति करके लोगों की जान बचाई, लेकिन शुरुआत में आपूर्ति मांग के अनुपात में करने में बड़ी दिक्कत आई। कोटा में ऑक्सीजन एक्सप्रेस और सडक़ मार्ग से ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। अब कोटा जिले के अस्पतालों में 19 नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का कार्य चल रहा है। महामारी की दूसरी लहर के दौरान सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के इस्पात संयंत्रों ने 1 अप्रेल से 25 जुलाई 2021 के बीच 230262 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। दूसरी लहर के चरम के दौरान इस्पात क्षेत्र ने तरल चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन में काफी बढ़ोतरी की थी। 1 अप्रेल 2021 को 538 मीट्रिक टन एलएमओ की आपूर्ति की तुलना में 13 मई 2021 को 4749 मीट्रिक टन तक आपूर्ति पहुंच गई। गैसीय ऑक्सीजन के उपयोग को कम करने से एलएमओ का उत्पादन बढ़ा। इस कारण अप्रेल-जून 2021 की अवधि के दौरान स्टील के उत्पादन में लगभग 500,000 टन की कमी आई। इस्पात संयंत्रों में उत्पादन की गई एलएमओ की आपूर्ति सडक़ के परिवहन साधनों, ऑक्सीजन एक्सप्रेस (रेलवे) और वायु सेना के परिवहन विमानों का उपयोग करते हुए 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आपूर्ति की गई।
संयंत्र का नाम एलएमओ उत्पादन क्षमता आपूति (टन में)

सेल भिलाई 40 1661.41

सेल भिलाई 350 21255.04

सेल बोकारो 20 1399.23

सेल बोकारो 170 10827.94

सेल दुर्गापुर 43 2449.41
सेल दुर्गापुर 85 6350.9

सेल राउरकेला 48 3424.42

सेल राउरकेला 310 18817.36

सेल बर्नपुर 70 2334.24

आरआईएनएल विशाखापत्तनम 130 9947.47

टाटा स्टील जमशेदपुर 453 21285.961

टाटा स्टील जमशेदपुर 150 11258.26
टाटा स्टील कलिंगनगर 219 10641.03

टाटा स्टील बीएसएल 244 8126.35

जिंदल स्टेनलेस हिसार 9.5 778.337

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड, जयपुर 52 3105.88

एएमएनएस हजीरा 240 11865.09

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड विजयनगर 106 8253.03
जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड विजयनगर 537 28023.6

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड विजय नगर 100 5891.945

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड विजयनगर 130 7184.74

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड डॉल्वी 180 13512.3

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड डॉल्वी 124 9414.23
जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड सालेम 17 1696.57

जिंदल स्टील एंड पावर, अंगुल 100 2963.37

वेदांता ईएसएल बोकारो 20 474.44

जेएसडब्ल्यू -बीपीएसएल झारसुगुडा 25 718.90

कल्याणी स्टील हॉस्पेट 130 6600.3

कुल 4102 230262

Hindi News / Kota / Corona : संकट में इस्पात उत्पादन घटाना पड़ा, ऑक्सीजन उत्पादन कई गुना बढ़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो