कोटा

परिवहन आयुक्त जयपुर कार्यालय का सांख्यिकी अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

कोटा. कोटा एसीबी की टीम ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए सांख्यिकी अधिकारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सांख्यिकी अधिकारी ने परिवादी से बाइक रेंटल सर्विस प्रमाण पत्र बनवाने की एवज में रिश्वत ली थी।

कोटाJul 05, 2021 / 07:21 pm

Deepak Sharma

जयपुर परिवहन आयुक्त कार्यालय का सांख्यिकी अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

कोटा. कोटा एसीबी की टीम ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए सांख्यिकी अधिकारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सांख्यिकी अधिकारी ने परिवादी से बाइक रेंटल सर्विस प्रमाण पत्र बनवाने की एवज में रिश्वत ली थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी कोटा ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि परिवादी कोटा रंगबाड़ी निवासी जितेंद्र खत्री ने गत 15 जून को एसीबी कोटा शहर में शिकायत दी थी कि उसकी बाइक वाल्ट ट्यूर एंड ट्रेवल्स के नाम से फर्म है। फर्म बाइक किराए पर देने का कार्य करती है। फर्म के संचालन के लिए बाइक रेंटल सर्विस प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, जो कार्यालय परिवहन आयुक्त, बाइस गोदाम जयपुर में बनता है। परिवादी कई बार कार्यालय गया, लेकिन उसका प्रमाण पत्र संबंधी कार्य नहीं हुआ। गत 11 जून को परिवहन आयुक्त कार्यालय में सांख्यिकी अधिकारी सत्यनारायण रावत मिले, जिन्होंने कहा कि बिना रुपए दिए प्रमाण पत्र नहीं बनेगा। 50 हजार रुपए का खर्चा आएगा। जबकि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए केवल एक हजार रुपए का शुल्क लगता है। 28 जून को गोपनीय सत्यापन में रिश्वत की मांग की पुष्टि हो गई।
आरोपी बोला, सरकारी विभागों में सब फिक्स है
सत्यापन वार्ता में सांख्यिकी अधिकारी सत्यनारायण रावत ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। परिवादी ने राशि कम करने को कहा तो रावत ने कहा कि सरकारी विभागों में सिस्टम होता है, चैनल होता है, तीन अधिकारी साइन करते हैं। जिसको भी देना होता है, फिक्स होता है। बाद में वो 30 हजार रुपए में मान गया। पुलिस निरीक्षक अजीत बगडोलिया की अगुवाई में एसीबी टीम ने सोमवार को ट्रैप कार्यवाही की। इस दौरान आरोपी सत्यनारायण रावत ने अपने कक्ष में परिवादी जितेंद्र खत्री से 15 हजार रुपए लेकर पेंट की जेब में रख लिए। टीम ने रावत को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Kota / परिवहन आयुक्त जयपुर कार्यालय का सांख्यिकी अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.