आरोपी बोला, सरकारी विभागों में सब फिक्स है
सत्यापन वार्ता में सांख्यिकी अधिकारी सत्यनारायण रावत ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। परिवादी ने राशि कम करने को कहा तो रावत ने कहा कि सरकारी विभागों में सिस्टम होता है, चैनल होता है, तीन अधिकारी साइन करते हैं। जिसको भी देना होता है, फिक्स होता है। बाद में वो 30 हजार रुपए में मान गया। पुलिस निरीक्षक अजीत बगडोलिया की अगुवाई में एसीबी टीम ने सोमवार को ट्रैप कार्यवाही की। इस दौरान आरोपी सत्यनारायण रावत ने अपने कक्ष में परिवादी जितेंद्र खत्री से 15 हजार रुपए लेकर पेंट की जेब में रख लिए। टीम ने रावत को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सत्यापन वार्ता में सांख्यिकी अधिकारी सत्यनारायण रावत ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। परिवादी ने राशि कम करने को कहा तो रावत ने कहा कि सरकारी विभागों में सिस्टम होता है, चैनल होता है, तीन अधिकारी साइन करते हैं। जिसको भी देना होता है, फिक्स होता है। बाद में वो 30 हजार रुपए में मान गया। पुलिस निरीक्षक अजीत बगडोलिया की अगुवाई में एसीबी टीम ने सोमवार को ट्रैप कार्यवाही की। इस दौरान आरोपी सत्यनारायण रावत ने अपने कक्ष में परिवादी जितेंद्र खत्री से 15 हजार रुपए लेकर पेंट की जेब में रख लिए। टीम ने रावत को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।