कोटा

Rajasthan News: अंतिम संस्कार में मच गई भगदड़, मधुमक्खियों के हमले से घायल गए लोग

Bee Attack In Last Rites: अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई, लेकिन फिर भी 7 से 8 लोग घायल हो गए।

कोटाMar 17, 2025 / 03:12 pm

Akshita Deora

Kota News: कोटा के चेचट कस्बे में अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम पहुंचे लोगों पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस दौरान लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों ने शव को छोड़कर इधर उधर भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान कई लोग हमले में घायल हो गए। जिनका नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शी गोपाल शर्मा ने बताया बताया कि मधुमक्खियों ने एक दिन में दो बार अलग अलग जगहों पर हमला किया है। जिसमे करीब 15 से 16 लोगों को डंक लगे है। शनिवार सुबह रावताभाटा रोड़ स्थित मुक्तिधाम पर शव यात्रा पहुंची थी। जहां अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई, लेकिन फिर भी 7 से 8 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

Arvind Singh Mewar: बहनों के गले लगकर रो पड़े लक्ष्यराज सिंह, बैंड बाजे की धुन के साथ निकली अंतिम यात्रा

वही शाम को सालेड़ा रोड़ स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे लोगों पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिसमें भी 8 लोग घायल हो गए। दोनों जगह मधुमक्खियों के बड़े-बड़े छत्ते लगे हुए हैं। ऐसे में उन्होंने प्रशासन से मधुमक्खियों के छत्तों को मुक्तिधाम परिसर के आसपास से हटवाने की मांग की है।

मधुमक्खियों के हमले से एक दर्जन लोग घायल

झालरापाटन नगर के वार्ड गिन्दोर में रविवार सुबह मधुमक्खियो के हमला करने से अफरा तफरी मच गई और इसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिनमें से तीन जने उपचार के लिए राजकीय सैटेलाइट अस्पताल पहुंचे जहां उनका प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई शेष लोगों ने निजी चिकित्सकों के यहां अपना उपचार करवाया। रविवार को गिन्दोर में ठाकुर साहब के स्थान पर मेला लगता है जहां पर नगर सहित झालावाड़ और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। रविवार सुबह एक श्रद्धालु ने यहां पर कुछ लोगों का भोज आयोजित किया था। जिसमें उनके कई परिचित पुरुष महिला और बच्चे इसमें शामिल हुए थे।

रविवार सुबह करीब 11:15 बजे झालावाड़ मार्ग की ओर से बड़ी संया में मधुमक्खियों का झुंड उड़कर ठाकुर साहब की बावड़ी की ओर आया। जिससे श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई और मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु अपने जूते चप्पल छोड़कर तथा यहां पर मिठाई व फूल माला बेचने आए दुकानदार भी अपने सामान छोड़कर भाग लिए। मधुमक्खियों ने 39 वर्षीय प्रशांत शर्मा, 8 वर्षीय प्रियांशी व एक अन्य महिला को डंक मारकर घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें

होली पार्टी में जबरदस्त डांस कर रही राजस्थान की महिला थानेदार का VIDEO VIRAL, यूज़र्स बोले- ‘मान गए…जबरदस्त’

Hindi News / Kota / Rajasthan News: अंतिम संस्कार में मच गई भगदड़, मधुमक्खियों के हमले से घायल गए लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.