कोटा. नयापुरा स्थित अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार को अन्तरविश्वविद्यालयी फुटबॉल (महिला) प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने झंडारोहण किया और मार्च पास्ट में सलामी ली। इसके उपरांत ट्रॉफी का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. बाघमार ने कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि महिलाएं खेलों में सक्रियता से भाग ले रही हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल महिला सशक्तीकरण का प्रतीक हैं, बल्कि देश और समाज के विकास में महिलाओं के योगदान को भी दर्शाती हैं।
•Dec 08, 2024 / 05:29 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Sportsevent : पांच राज्यों की 45 महिला टीमों के लगभग 900 खिलाड़ी ले रहे भाग