राज्य स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज के लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से प्रदेशभर में दिसम्बर से फरवरी माह के बीच तीन चरणों में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत कोटा में 6 से 21 दिसम्बर तक आयोजित 14 दिवसीय प्रतियोगिता का पहला चरण बुधवार से शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें
पौष में सावन सी फुहारे, शाम तक नहीं हुई सुबह, हेडलाईट्स में ही दिखी रोशनी…देखिए तस्वीरें क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र कोटा के तत्वावधान में पहले दिन नयापुरा स्थित जेके पेवेलियन में बास्केटबॉल प्रतियोगिता हुई। जिला खेल अधिकारी अजीज पठान ने बताया कि बालक वर्ग में सेन्ट्रल अकेडमी प्रथम, प्रगति स्कूल द्वितीय व मल्टीपरपज स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह बालिका वर्ग में सोफिया स्कूल ने प्रथम, टाइगर्स क्लब द्वितीय व केवी-2 स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। समापन पर मुख्य अतिथि क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष विशाल जोशी, अध्यक्षता कर रहे परिषद के सदस्य श्यामबिहारी नाहर व भाजपा जिलामंत्री मुकेश विजय ने विजेता टीमों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया। गुरुवार को बाल विद्यालय मैदान में बालक-बालिका वर्ग के लिए हैण्डबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह भी पढ़ें
रेलवे को मिला आसमानी पहरेदार, ड्रोन करेगा रेलवे स्टेशन, पुल, यार्ड और मुसाफिरों की चौकीदारी