Robbery: 3 मिनट में कैसे लूटा 8 करोड़ का सोना…देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो
रंगबाड़ी बालाजी के पास स्थित एक मैरिज गार्डन में पुरुषोत्तम पंचोली की बेटी दीक्षा का सोमवार को विवाह हुआ। दीक्षा पूना में एक मल्टीनेशनल कम्पनी में इंजीनियर है। इसका विवाह पंजाब निवासी शिखर के साथ हुआ। शादी में सारी रस्में निभाई गईं। समारोह में रिश्तेदारों के अलावा जरूरतमंद लोग भी शामिल हुए।
मां-बेटा हत्याकांड: मुझे पता था वो खत्म कर डालेगा मेरे परिवार को, पुलिस से मांगी सुरक्षा, नहीं समझा दर्द
बेटी की इच्छानुसार तैयारियां
पंचोली ने बताया कि बेटी की शुरू से ही इच्छा थी कि वह शादी अनोखे अंदाज में शादी करेगी। बेटी ने कम्पनी में उसके साथ ही जॉब करने वाले शिखर को अपना जीवन साथी चुना। बेटी की खुशी में अपनी खुशी मानते हुए उसकी इच्छानुसार ही शादी की पूरी तैयारियां की गईं। दीक्षा की इच्छानुसार ही घर के आसपास रहने वाले गरीब परिवार के करीब 30 बच्चों, महिला-पुरुषों को उनकी पसन्द के कपड़े सिलवाए गए। वहीं करनी नगर विकास समिति में 200 निराश्रित बच्चों के लिए भोजन की सामग्री पहुंचाई। दुल्हन ने परिवार व रिश्तेदारों सहित तुलसी का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
OMG: कोटा आकर ये क्या बोल गई
उमा भारती , राम मंदिर आस्था का नहीं, जमीन का है मामलाबांटते आए कम्बल
बेटी को लेने पंचोली रात दो रेलवे बजे स्टेशन पहुंचे तो वहां से बाहर निकलते ही सर्दी में खुले आसमां के नीचे फुटपाथ पर सोते लोग नजर आए। उन्होंने दुल्हन के हाथों से जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए। रास्ते में जहां भी उन्हें फुटपाथ पर जरूरत मंद व्यक्ति नजर आए तो उन्हें कम्बल दिए।