read more : दोस्त से मिलने जयपुर से कोटा आई किशोरी, ‘साथी’ ने किया दगा जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन इकाई में सुपरवाइजर रविकांत के साथ कर्मचारी भवानीसिंह व नंदकिशोर शर्मा मोटर कंट्रोल सेंटर में इलेक्ट्रिक पैनल पर काम कर रहे थे। कार्य करते समय पैनल पर फ्लैश हुआ। इसमें इलेक्ट्रिक स्पार्किंग से तीनों कर्मचारी झुलस गए।
स्पार्क से हुआ हादसा परियोजना निदेशक एके शीत ने बताया कि कार्य के दौरान पैनल में स्पार्क होने से हादसा हुआ। केंद्र निदेशक एस हलधर ने बताया कि मामले में परमाणु विद्युत परियोजना की स्टैंडिंग कमेटी की ओर से जांच की जाएगी।