कोटा

रावतभाटा परमाणु बिजलीघर की निर्माणाधीन इकाई में स्पार्किंग से तीन कर्मचारी झुलसे, दो गंभीर

रावतभाटा (कोटा). राजस्थान परमाणु विद्युत परियोजना की निर्माणाधीन इकाई 7 में बुधवार दोपहर में इलेक्ट्रिक पैनल की जांच करते समय स्पार्किंग होने से सुपरवाइजर सहित तीन कर्मचारी झुलस गए। सुपरवाइर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि दो कर्मचारियों की हालत नाजुक होने के कारण उनका कोटा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

कोटाAug 11, 2021 / 08:25 pm

Deepak Sharma

रावतभाटा परमाणु बिजलीघर की निर्माणाधीन इकाई में स्पार्किंग से तीन कर्मचारी झुलसे, दो गंभीर

रावतभाटा (कोटा). राजस्थान परमाणु विद्युत परियोजना की निर्माणाधीन इकाई 7 में बुधवार दोपहर में इलेक्ट्रिक पैनल की जांच करते समय स्पार्किंग होने से सुपरवाइजर सहित तीन कर्मचारी झुलस गए। सुपरवाइर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि दो कर्मचारियों की हालत नाजुक होने के कारण उनका कोटा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
read more : दोस्त से मिलने जयपुर से कोटा आई किशोरी, ‘साथी’ ने किया दगा

जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन इकाई में सुपरवाइजर रविकांत के साथ कर्मचारी भवानीसिंह व नंदकिशोर शर्मा मोटर कंट्रोल सेंटर में इलेक्ट्रिक पैनल पर काम कर रहे थे। कार्य करते समय पैनल पर फ्लैश हुआ। इसमें इलेक्ट्रिक स्पार्किंग से तीनों कर्मचारी झुलस गए।
स्पार्क से हुआ हादसा

परियोजना निदेशक एके शीत ने बताया कि कार्य के दौरान पैनल में स्पार्क होने से हादसा हुआ। केंद्र निदेशक एस हलधर ने बताया कि मामले में परमाणु विद्युत परियोजना की स्टैंडिंग कमेटी की ओर से जांच की जाएगी।

Hindi News / Kota / रावतभाटा परमाणु बिजलीघर की निर्माणाधीन इकाई में स्पार्किंग से तीन कर्मचारी झुलसे, दो गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.