कोटा

राजस्थान में हैरान कर देने वाला मामला, बिना ड्यूटी किए 4 साल तक लेता रहा सैलरी, MLA के पूर्व गनमैन पर अब बड़ा एक्शन

Rajasthan News: राजस्थान के हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां विधायक की सुरक्षा किए बिना ही एक गैनमैन चार साल तक वेतन उठाता रहा।

कोटाJan 12, 2025 / 11:50 am

Anil Prajapat

Kota News: कोटा। राजस्थान के हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां विधायक की सुरक्षा किए बिना ही एक गैनमैन चार साल तक वेतन उठाता रहा। हालांकि, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी के पूर्व गनमैन जितेंद्र सिंह को अब एसपी ने बर्खास्त कर दिया है।
जितेंद्र को 2019 से विधायक की सुरक्षा के लिए गनमैन के रूप में तैनात किया गया था। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब विधायक ने जून 2023 में सिटी एसपी से शिकायत की कि पिछले चार साल से उनके पास कोई गनमैन तैनात नहीं है, जबकि पुलिस लाइन के रिकॉर्ड में जितेन्द्र को उनकी सुरक्षा के लिए नियुक्त दिखाया गया था।

ड्यूटी नहीं की और उठाता रहा वेतन

शिकायत के बाद तत्कालीन एडिशनल एसपी मुख्यालय रामकल्याण मीणा को सौंपी गई जांच में यह पाया गया कि जितेन्द्र ने ड्यूटी नहीं की और वेतन उठाता रहा। जांच पूरी होने के बाद सिटी एसपी ने उसे गत 31 दिसंबर को बर्खास्त कर दिया।
यह भी पढ़ें

पुलिस को देख हड़बड़ाया युवक बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदा, मौत के बाद परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

हथियारों की जांच करवाई, लेकिन ड्यूटी पर नहीं आया

पुलिस लाइन में गनमैन के हथियारों और गोलियों की वार्षिक जांच की जाती है। पिछले तीन साल में जितेन्द्र ने पुलिस लाइन में अपने हथियारों की जांच करवाई, लेकिन ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें

दौसा में हाईवे पर बंदूक दिखाकर दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / राजस्थान में हैरान कर देने वाला मामला, बिना ड्यूटी किए 4 साल तक लेता रहा सैलरी, MLA के पूर्व गनमैन पर अब बड़ा एक्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.