कोटा

SocialEvent : कोटा में सुपोषित मां अभियान का तीसरा चरण शुरू, 1500 गर्भवतियों को पोषक किट वितरित

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 2025 में हमारा संकल्प है कि कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र की आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित महिलाओं और बेटियों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाएं। इसके लिए कार्य योजना बना रहे हैं। बेटियों के जन्म लेते ही समुचित देखरेख से लेकर शिक्षा और विवाह तक का बंदोबस्त करेंगे। बेटियों के लिए शुभ बेटी (वेलकम टू बेबी) अभियान शुरू करेंगे। प्रयास कर रहे हैं कि संसदीय क्षेत्र की आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवतियों को 9 माह तक पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाया जाए। सशक्त बेटियां और महिलाएं मजबूत राज्य और राष्ट्र का निर्माण कर सकती हैं।

कोटा में छप्पन भोग स्थल पर शुक्रवार को ‘सुपोषित मां’ अभियान के तीसरे चरण के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित करते हुए बिरला ने यह बात कही। शुभारंभ पर सैकड़ों महिलाओं की मौजूदगी में लोकसभा अध्यक्ष बिरला और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आर्थिक रूप से कमजोर 1500 गर्भवतियों को पोषण किट वितरित किए।

Jan 04, 2025 / 12:03 pm

नीरज गौतम

1/4
उप​िस्थत महिलाएं।
2/4
महिलाओं को मिला सुपो​षित किट
3/4
पंजीकरण के लिए लगी कतार
4/4
किट लेकर आता एक दम्पति

Hindi News / Photo Gallery / Kota / SocialEvent : कोटा में सुपोषित मां अभियान का तीसरा चरण शुरू, 1500 गर्भवतियों को पोषक किट वितरित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.