अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति की ओर से नयापुरा स्थित महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में दो दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का रविवार को समापन हुआ। दूसरे दिन 403 युवक व 354 युवतियों ने परिचय दिया। वहीं हाथों-हाथ 3 जोड़े तय भी हो गए। इससे पहले नॉर्वे से नीतेश अग्रवाल व तंजानिया से मनीष गर्ग ने भी सम्मेलन में परिचय दिया। देशभर से आए युवक-युवतियों ने भी अपना परिचय दिया। परिचय सम्मेलन में 25 तलाकशुदा, विधवा, विदुर ने भी मंच से परिचय दिया। समाजबंधुओं ने मेलमिलाप कक्ष में काउंसलिंग से तीन जोड़े तय कराए। इनमें रावतभाटा और छबड़ा तथा सांगोद व बारां के युवक-युवतियों के बीच संबंध तय हुए।
यह भी पढ़ें
कुछ शर्माए तो कुछ बिंदास होकर बोले, किसी कि सुंदर-सुशील, तो किसी कि समझदार-सुलझे साथी की है चाहत
संस्कारों को जीवन्त रखना जरूरी
मुख्य अतिथि सांसद ओम बिरला ने कहा कि अग्रवाल समाज सेवा और समर्पण का श्रेष्ठ उदाहरण है। देश की आर्थिक प्रगति में अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। पूर्व मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा कि विवाह सम्बन्धों में संस्कारों को जीवन्त रखना बहुत जरूरी है। जिलाध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर करने की मांग की। लोकतंत्र सैनानी घोषित किए गए बालचंद गर्ग तथा रामकरण गोयल का सम्मान किया गया। युवा अध्यक्ष संजय गोयल ने बताया कि तत्काल होने वाले 205 पंजीयनों का ब्यौरा शामिल नहीं हो सका। सम्मेलन में एकता धारीवाल, महेश जिन्दल, टीसी गुप्ता, कन्हैयालाल मित्तल समेत कईं लोग मौजूद रहे। धाकड़ समाज: 170 प्रतिभागियों ने बताई पसंद धाकड़ बंधु पत्रिका की ओर से अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के सहायोग से धरनीधर गार्डन में समाज का दो दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को सम्पन्न हुआ। समापन से पहले करीब 169 युवक-युवतियों ने श्रेष्ठ जीवन साथी की चाह में परिचय दिया। इनमें डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी, कृषक सभी थे। देश-प्रदेश से समाज के लोग आए। कार्यक्रम में सांसद ओम बिरला, विधायक संदीप शर्मा,हीरालाल नागर, किराड़ क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौहान, न्यास अध्यक्ष आर.के. मेहता, प्रदेश महिला अध्यक्ष अनुसूइया नागर समेत अन्य ने शिरकत की।
यह भी पढ़ें
खुलासा: कोटा में नोट छाप रहे हॉस्टल संचालक, बच्चों की खैरियत पूछना तो दूर उनकी शक्ल तक नहीं देखते
सांसद बिरला ने कहा कि समाज के संगठित रहने की आवश्यकता है। युवक-युवती परिचय सम्मेलन अच्छी पहल है। अब समाज की सभी शाखाएं मिलकर सामूहिक विवाह सम्मेलन का विचार करें। उन्होंने समाज के कृषि के क्षेत्र में योगदान की तारीफ की। धाकड़ बंधु पत्रिका के हीरक जयंती वर्ष पर प्रबंध मण्डल की ओर से समाज के तीनों घटकों के युवक-युवतियों ने परिचय दिया। इसमें 2 विशेष योग्यजन, 10 चिकित्सक, 25 इंजीनियर, 2 सीए तथा 7 प्रशासनिक अधिकारी भी परिचय देने के लिए मंच पर आए। 139 भामाशाहों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश नागर एवं शांतिलाल नागर ने किया। मध्यप्रदेश सरकार में बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन बृजेश सिंह चैहान, फल मण्डी समिति अध्यक्ष ओम मालव, क्षत्रिय किराड़ महासभा महिला इकाई की प्रदेशाध्यक्ष रमा मेहता व अन्य पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।