कोटा. गायत्री परिवार की ओर से तीन दिवसीय 108 कुण्डीय महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को दशहरा मैदान में हुआ। देव पूजन एवं गायत्री महायज्ञ में 108 यज्ञ कुंडों पर दो हजार से अधिक साधकों ने आहुतियां दी तो माहौल धर्ममय हो गया।
शांतिकुंज के मुय कथावाचक एवं यज्ञाचार्य श्यामबिहारी दुबे ने देव पूजन करते हुए संगीतमय दैवीय शक्तियों का आह्वान किया।
कोटा•Jan 12, 2025 / 12:44 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Socialevent: दशहरा मैदान में तीन दिवसीय 108 कुण्डीय यज्ञ शुरू