कोटा

दिखने लगा बर्फबारी का असर, 19-20-21-22 नवंबर को ऐसा रहेगा मौसम, जानें Rajasthan Weather Forecast Report

19-20-21-22 November Weather: मौसम विभाग के अनुसार 19 नवम्वर को झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर में घना कोहरे का येलो अलर्ट है और मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 20-21 और 22 नवंबर को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है लेकिन कोहरे की कोई चेतावनी नहीं है।

कोटाNov 19, 2024 / 11:30 am

Akshita Deora

Kota Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखाई देने लगा है। शहर में सोमवार को सर्द बयार चली, जिससे दिन में भी सर्दी का असर दिखा। शहर में अब तक सुबह-शाम ही सर्दी का असर देखने को मिल रहा था। दिन में गर्म का असर बना हुआ था, लेकिन सोमवार को बादल छाए रहने व सर्द हवा चलने से दिन में भी सर्दी का असर दिखा। हवा का रुख बदला सा नजर आया। सर्द हवा के कारण शरीर में सिरहन दौड़ी। वाहनों पर चलते समय इसका असर अधिक रहा। लोग ऊनी कपड़े पहने नजर आए। वातावरण में नमी के कारण तापमान भी लुढक गया। घरों व दतरों में पंखों की गति भी धीमी हो गई।

19-20-21-22 नवंबर का वेदर फॉरकास्ट

मौसम विभाग के अनुसार 19 नवम्वर को झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर में घना कोहरे का येलो अलर्ट है और मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 20-21 और 22 नवंबर को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है लेकिन कोहरे की कोई चेतावनी नहीं है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बेहाल करेगी सर्दी, जयपुर में सीजन की सबसे ठंडी रात, इतना पहुंचा पारा

अधिकतम 4 और न्यूनतम 1 डिग्री सेल्सियस गिरा पारा

कोटा शहर का अधिकतम तापमान 4 डिग्री गिरकर 27.9 व 1 डिग्री गिरकर न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में परिवर्तन होने से अब लगातार तापमान में गिरावट रहेगी।

Hindi News / Kota / दिखने लगा बर्फबारी का असर, 19-20-21-22 नवंबर को ऐसा रहेगा मौसम, जानें Rajasthan Weather Forecast Report

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.