कोटा

Rajasthan News: यात्रियों से भरी हुई चलती ट्रेन से निकलने लगा धुंआ, चालक ने लगाए आपातकालीन ब्रेक

Kota-Hisar Train: संकेत मिलते ही चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगा कर ट्रेन को मौके दिया। घटना के बाद स्टेशन उपाधीक्षक रजनीश मीणा, गार्ड, ट्रेन ड्राइवर तथा एक अन्य पॉइंट्समैन ताराचंद कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच कर डिब्बे की जांच की।

कोटाOct 25, 2024 / 10:31 am

Akshita Deora

Rajasthan News: दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन पर दौड़ रही कोटा हिसार एक्सप्रेस ट्रेन (19807) मंगलवार मध्य रात को दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। रेलवे सूत्रों ने बताया कि कोटा से यह ट्रेन रात करीब 11:50 बजे रवाना हुई थी। ट्रेन रवाना होते ही गार्ड के डिब्बे के ब्रेक ब्लॉक जाम हो गए। ब्रेक ब्लॉक पहिए से चिपक गए। लगातार घर्षण से पहिए और ब्रेक ब्लॉक से तेजी से धुंआ और चिंगारी निकलने लगी। तेजी से लाइन पर दौड़ रही ट्रेन 12 बजे गुडला स्टेशन के पास पहुंची, तब गाड़ी के गार्ड-ड्राइवर से ऑल राइट मिलाने के लिए खड़े पॉइंट्समैन राजेश कुमार की नजर अचानक गार्ड के डिब्बे से तेजी से निकलते धुंए और चिंगारी पर पड़ी। खतरा देख कर राजेश ने वॉकी-टॉकी पर ड्राइवर को तुरंत ट्रेन रोकने के लिए कहा गया।
यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का ‘डबल अलर्ट’, इन जिलों में तेज हवाओं के साथ ताबड़तोड़ बारिश होने की प्रबल संभावना

संकेत मिलते ही चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगा कर ट्रेन को मौके दिया। घटना के बाद स्टेशन उपाधीक्षक रजनीश मीणा, गार्ड, ट्रेन ड्राइवर तथा एक अन्य पॉइंट्समैन ताराचंद कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच कर डिब्बे की जांच की। जांच में ब्रेक ब्लॉक पहिया से चिपके नजर आए। कर्मचारियों ने ब्रेक ब्लॉक को रिलीज करने की कोशिश की।काफी प्रयास के बाद भी ब्रेक ब्लॉक पहिए से अलग नहीं हो पाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। कोटा से कैरिज विभाग के कर्मचारियों को गुड़ला रवाना किया गया। वे भी ब्रेक सिस्टम को ठीक नहीं कर पाए। इस पर कोटा से ओर कर्मचारी संसाधनों के साथ गुड़ला पहुंचे। काफी प्रयास के बाद खराबी दूर हो सकी और ब्रेक रिलीज कर गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया। ट्रेन 2 घंटे खड़ी रही, जिससे रेल संचालन प्रभावित रहा। कोटा से रवाना हुई। उदयपुर-निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस आधे घंटे तक खड़ी रखी गई। कोटा-हिसार ट्रेन को पीछे लेकर मेवाड़ और अन्य ट्रेनों को लूप लाइन से निकला गया।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain Alert: इन 4 संभागों में होगी जोरदार बारिश, पढ़ें मौसम विभाग की लेटेस्ट चेतावनी

Hindi News / Kota / Rajasthan News: यात्रियों से भरी हुई चलती ट्रेन से निकलने लगा धुंआ, चालक ने लगाए आपातकालीन ब्रेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.