विश्व के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को लेकर कोटा में भी सियासत गर्मा गई। रिक्रिएटिंग कोटा के तहत नयापुरा स्थित मोंटेसरी स्कूल की बाहरी दीवार पर बच्चों द्वारा सेवन वंडर्स का प्रतीकात्मक रूप ताजमहल बनाया गया था। ताजमहल के साथ संदेश देते स्लोगन को समाजकंटकों ने सफेदी पोतकर रातों-रात मिटा दिया। इससे शहर में एक बारगी ताजमहल की सियासत गर्मा गई।
यह भी पढ़ें
ताजमहल का निर्माण रुकवाना चाहते थे राजा जयसिंह, शाहजहां के फरमानों से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
रिक्रिटएिटंग कोटा के तहत एलबीएस ग्रुप के विद्यार्थियों ने शनिवार को सेवन वंडर्स की प्रतीकात्मक खूबसूरत पेंटिंग बनाई की गई थी। सात अजूबों में शामिल ताजमहल की पेंटिंग भी बनाई गई। पास ही बच्चों ने अपने मन के भाव प्रस्तुत किए थे। यह भी पढ़ें
पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान में बने थे शौचालय, शराब माफियाओं ने बना दिए कच्ची शराब के गोदाम
जिसमें उन्होंने ‘जिसने दिलवाई हमें विश्व में पहचान, हम सब मिलकर करें ताज का सम्मान, इस पर न कोई सियासत न कोई चाल, हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई, ताज विश्व में है, हम सबकी शान’ संदेश देता स्लोगन लिखा था, लेकिन समाजकंटकों ने रातों-रात इस स्लोगन पर सफेदी फेरकर मिटा दिया। यह भी पढ़ें