कोटा

जेल में कैदियों को बहनें नहीं बांध पाई राखी

रक्षाबंधन पर्व पर इस बार केन्द्रीय कारागृह में बंद कैदियों को उनकी बहनें राखी नहीं बांध पाई। जेल प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कैदियों से मुलाकात बंद कर रखी है।

कोटाAug 22, 2021 / 10:56 pm

Haboo Lal Sharma

जेल में कैदियों को बहनें नहीं बांध पाई राखी

कोटा. रक्षाबंधन पर्व पर इस बार केन्द्रीय कारागृह में बंद कैदियों को उनकी बहनें राखी नहीं बांध पाई। जेल प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कैदियों से मुलाकात बंद कर रखी है। जेल प्रशासन ने जिन बहनों की रिक्वेस्ट आई उन बहनों की जेल में बंद भाईयों से वीडियोकॉल पर बात करवाई।
यह भी पढ़ें
रंजिश को लेकर युवक पर फायर


जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि कोरोना के चलते जेल में कैदियों से परिजनों की मुलाकात अभी बंद कर रखी है। रक्षाबंधन पर बहनों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पहले ही सूचित कर दिया था कि बहनें जेल में इस बार राखी नहीं बांध पाएगी। जो पहले जेल के बाहर आकर राखी देगी उन्हें उनके भाइयों तक जेल में पहुंचा दिया जाएगा और वीडियो कॉल पर बात भी करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 39 बहनों की रिक्वेस्ट आने पर उनकी वीडियों कॉल से जेल में बंद भाईयों से बातचीत करवाई गई और जेल के बाहर आकर जिन बहनों ने राखियां दी उन राखियों को उनके भाइयों के हाथों में बांध दी गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / जेल में कैदियों को बहनें नहीं बांध पाई राखी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.