मिस्टर इंडिया रहे प्रेमराज अरोड़ा की साइलेंट अटैक मौत
कोटा. पूर्व मिस्टर इंडिया और ख्यात बॉडी बिल्डर कोटा के प्रेमराज अरोड़ा की हृदयघात से रविवार सुबह मौत हो गई। वह 42 वर्ष के थे। बाथरूम में नहाते समय अचानक गिरकर अचेत हो गए। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण साइलेंट अटैक बताया। बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अशोक औदिच्य ने बताया कि प्रेमराज का बॉडी बिल्डिंग से गहरा जुड़ाव था। प्रेमराज ने सन् 2012-13 में बेस्ट पावर लिफि्टंग ऑफ राजस्थान का अवार्ड जीता था। 2014 में प्रेमराज ने नागपुर में आयोजित प्रतियोगिता में मिस्टर इंडिया का खिताब और गोल्ड मेडल जीता था। सन् 2016 से 2018 के बीच दो बार मिस्टर राजस्थान का खिताब भी जीता। प्रेमराज जिम में युवाओं को ट्रेनिंग भी देते थे।
बैडमिंटन खिलाड़ी को कोर्ट पर आया था अटैक इसी वर्ष 1 मार्च को कोटा कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में मैच के दौरान कोटा के वरिष्ठ खिलाड़ी सुरेश मेहता का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। मेहता 62 वर्ष के थे। मैच के दौरान रेस्ट टाइम में उनको दिल का दौरा पड़ा।
Hindi News / Kota / मिस्टर इंडिया रहे प्रेमराज अरोड़ा की साइलेंट अटैक मौत