कोटा

झांकियों में बिखरी प्रकृति की छटा, शिव भक्त दर्शन कर मंत्रमुग्ध हुए

कोटा. श्रावण माह में हरियाली अमावस्या पर भी शिव भक्ति का दौर जारी रहा। लोगों ने अभिषेक व पूजन कर भगवान शिव व पार्वती को मनाया। मंदिरों में विशेष शृंगार किए गए। कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

कोटाAug 08, 2021 / 10:48 pm

Hemant Sharma

झांकियों में बिखरी प्रकृति की छटा, शिव भक्त दर्शन कर मंत्रमुग्ध हुए

कोटा. श्रावण माह में हरियाली अमावस्या पर रविवार को शिव भक्ति का दौर जारी रहा। लोगों ने अभिषेक व पूजन कर भगवान शिव व पार्वती को मनाया। मंदिरों में विशेष शृंगार किए गए। कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
तलवंडी स्थित राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में त्रिलोक शर्मा के आचार्यत्व में दुग्धाभिषेक किया। शाम को भगवान शिव व राधाकृष्ण का विशेष शृंगार किया। भगवान शिव का भंग से शृंगार कर दर्शन करवाए। रामतलाई स्थित जगत माता मंदिर में हरियाली अमावस्या पर सुबह अभिषेक किया गया। शाम को 108 किलो बिल्व पत्र व वृक्षों के पत्तों से से शिव-शक्ति भवन को सजाया गया। थेगड़ा स्थित शिवपुरी धाम पर श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
कंसुआं स्थ्ति कर्णेश्वर महादेव, नीलकंठ महादेव, पंचमुखी महादेव भीतरिया कुंड समेत अन्य मंदिरों में भी पूजा-पाठ का दौर चला। सोमवार को भी विशेष शृंगार, व्रत पूजन किया जाएगा।

प्रकृति के बीच बरसा आनंद
इससे पहले कई लोगों ने हरियाली अमावस्या पर बहन बेटियों को घर पर आमंत्रित किया। भोजन करवाया व सामथ्र्य के अनुसार भेंट दी। कई लोगों ने प्रकृति के बीच हरियाली अमावस्या मनाई। इससे बाग-बगीचों में रौनक नजर आई।
कही पलाश, कहीं नीम-पीपल

हरियाली अमावस्या पर रविवार को विभिन्न संस्थाओं की ओर से पौधारोपण किया। वार्ड नंबर 29 मैं मुरारी मीणा व निरंजन सैनी के संयोजन में विभ्न्नि स्थानों पर 51 पौधे लगाए गए। कांग्रेस नेता अमित धारीवाल,शहर कोंग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका, पार्षद लटूर सैनी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
ऑल इंडिया विकलांग मित्र एसोसिएशन की ओर से छत्र विलास उद्यान में पौधारोपण कर हरियाली अमावस्या मनाई गई। संस्था के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि संस्था के संरक्षक संजय साहू,राजनीश नागर, महासचिव रमेश नागर व अन्य लोग उपस्थित रहे। गणेश उद्यान पर्यावरण समिति के सदस्यों ने फ ोर लेन हाइवे के समीप वन भूमि पर पौधरोपण कर करंज, पीपल, बड़, नीम व अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए गए। समिति के सदस्यों ने1000 पौधे लगाने का संकल्प लिया है। समिति के शिवकांत नंदवाना, हरीश नागर,जमनाशंकर धाकड, जितेंद्र गौतम,पंकज बजाज, हम लोग के संयोजक डॉ सुधीर गुप्ता, बीटा स्वामी, सुशील सिंह,जय लक्षवानी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा शाखा दिया की ओर से अनंतपुरा क्षेत्र में श्रीराम शर्मा स्मृति उपवन में 11 पलाश के पौधे रोपे। यह जानकारी प्रभारी आदित्य विजय ने दी। भार्गव संकलन एंव शोध संस्थान समिति द्वारा महावीर नगर कंपीटिशन कॉलोनी स्थित पार्क में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 77 के पार्षद भानु प्रताप सिंह ने की। सूरज प्रकाश गुप्ता, अनिल हांडा व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Hindi News / Kota / झांकियों में बिखरी प्रकृति की छटा, शिव भक्त दर्शन कर मंत्रमुग्ध हुए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.