कोटा

बडे भाई ने टोका तो ले ली छोटे भाई की जान, अब भुगतेगा उम्रकैद की सजा

मंदबुद्धि युवक के हत्यारे को उम्रकैद की सजा, तीन साल पहले सिर में पत्थर मारकर की थी हत्या

कोटाJan 11, 2018 / 08:22 pm

Deepak Sharma

Sentenced to life imprisonment for murder

कोटा . आरकेपुरम थाना क्षेत्र में तीन साल पहले मंदबुद्धि युवक के सिर में पत्थर मारकर हत्या करने के आरोपित को अदालत ने गुरुवार को उम्र कैद की सजा व 50 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है। रथकांकरा निवासी रामदेव भील ने 8 जनवरी 2015 को आरकेपुरम थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा था कि उनके पडोसी रतनलाल भील ने 3 दिन पहले उसकी चाची को शराब पिला दी थी। इस पर उसने आपत्ति की तो वह उससे रंजिश रखने लगा। 7 जनवरी को रतनलाल उसकी किराने की दुकान पर आया और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गया था।
यह भी पढ़ें

न्याय की देवी ने खोली आंखें तो खौफजदा हुए अपराधी, मिली ऐसी सजा की रुह कांप उठी गुनाहगारों की



रात को जब वह घर पहुंचा तो उसका छोटा भाई प्रकाश भील (18), जो कि मंदबुद्धि था वह घर पर नहीं मिला। जब उसे तलाश किया तो सरकारी स्कूल के पास उसके चिल्लाने की आवाज आई। जब वे उधर गए तो देखा कि रतनलाल उसके भाई को पत्थर से पीट रहा था। उनके पहुंचने पर वह वहां से भाग गया। घायल प्रकाश को परिजन एमबीएस लेकर गए, जहां सिर में चोट लगने से डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रामदेव की रिपोर्ट पर रतनलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे 8 जनवरी को ही गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें

Thriller Story: रफ्तार के नशे में चूर कार सवारों ने उजाड़ दिए दो परिवार, जिस बेटे को कंधे पर बिठाया उसकी अर्थी देख बेहोश हुए पिता



अपर लोक अभियोजक रितेश मेवाड़ा ने बताया कि एडीजे क्रम एक अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 112 गवाहों के बयान दर्ज कराए थे। जहां अदालत ने आरोपित रतनलाल को हत्या का दोषी पाए जाने पर उम्र कैद की सजा 50 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है। जुर्माने में से अदालत ने 40 हजार रुपए क्षतिपूर्ति के रूप में मृतक के परिवार को देने और 10 हजार रुपए राजकोष में जमा कराने को कहा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / बडे भाई ने टोका तो ले ली छोटे भाई की जान, अब भुगतेगा उम्रकैद की सजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.