कोटा

इस तारीख से शुरू होंगे राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश, इतने दिन रहेंगे बंद

Winter Holidays Announced In Rajasthan: राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा में संशय बना हुआ है। शिविर पंचांग के अनुसार यहां 11 दिन के लिए स्कूल बंद रहेंगे, यानी 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक बच्चे घर पर रहकर सर्दियों की छुट्टी का आनंद लेंगे।

कोटाDec 17, 2024 / 10:59 am

Akshita Deora

School Closed For 11 Days : राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा इस समय तक हो जाती थी, लेकिन इस बार संशय की स्थिति बनी हुई है। शिविर पंचांग के अनुसार 11 दिनों की छुट्टी दी गई है। जो 25 दिसंबर से शुरू होगी और 5 जनवरी को खत्म हो जाएगी। राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से ही शुरू होते आए हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से सर्दी तेज पडऩे के कारण अक्सर शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिए जाते हैं। ऐसे में बच्चों की छुट्टियां बढ़ जाती है।
इस कारण शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पिछले दिनों मौखिक रूप से कहा था कि इस सत्र में शीतकालीन अवकाश तेज सर्दी को देखते हुए किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री के इस बयान से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शिविरा पंचांग के अनुसार स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक घोषित किया हुआ है।
यह भी पढ़ें

बड़ी गड़बड़ी: 33 में से 32 प्रश्न पिछले साल के, कॉपी पेस्ट कर दिया पेपर!

25 दिसंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश


वहीं 25 दिसंबर को सारे स्कूल-कॉलेज, ऑफिस और बैंक बंद रहेंगे। राजस्थान में 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी ऐसे में बुधवार को सारे सरकारी स्कूल-कॉलेज, बैंक और ऑफिस बंद रहेंगे।

दिसंबर शिविरा पंचांग


शिविरा पंचांग के अनुसार दिसंबर में 20 कार्यदिवस और 5 रविवार है। इसके साथ ही शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक है जिसके बीच में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई है।

Hindi News / Kota / इस तारीख से शुरू होंगे राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश, इतने दिन रहेंगे बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.