कोटा

पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय, को साबित कर 12 छात्रों ने लगाया संस्कृत में दांव..अब संस्कृत शास्त्री बनेंगे

सीनियर तक संस्कृत नहीं पढ़ी, अब संस्कृत शास्त्री बनेंगे..पात्रता परीक्षा आयोजित-जिला टॉपर भी शामिल

कोटाAug 10, 2019 / 07:23 pm

Suraksha Rajora

पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय, को साबित कर 12 छात्रों ने लगाया संस्कृत में दांव..अब संस्कृत शास्त्री बनेंगे

 
कोटा. रावतभाटा रोड स्थित राजकीय पीजी संस्कृत कॉलेज में शनिवार को संस्कृत पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। इसमें शास्त्री प्रथम वर्ष में प्रवेशित अभ्यर्थियों में बारह ऐसे भी हैं, जिन्होंने सीनियर तक संस्कृत का अध्ययन नहीं किया और अब वे संस्कृत माध्यम से आयोजित होने वाली शास्त्री परीक्षा देंगे। संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रावधान के अनुसार कॉलेज द्वारा इनकी संस्कृत पात्रता परीक्षा ली जाती है।
कोटा वासियों से अपील, ‘आपका घर पर कर रहा है कोई इंतजार, यातायात नियमों की पालन करें’

जिसमें इनका संस्कृत में बेसिक ज्ञान व अभिरुचि को परखा जाता है। इसमें पास होने पर ही इनका प्रवेश स्थायी माना जाता है। शनिवार को संस्कृत कॉलेज में यह परीक्षा आयोजित की गई। इनमें इस वर्ष की सीनियर आट्र्स की जिला टॉपर सलोनी वैष्णव भी शामिल है।
देव गुरु बृहस्पति मार्गी हो रहे है,11 अगस्त बाद मंद पड़े धंधों में आएगी तेजी की चाल…जानिए राशियों पर ग्रहों का प्रभाव

सलोनी ने महावीर नगर स्थित राजकीय सीनियर सैकेंडरी विद्यालय से 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया था। स्कूल में संस्कृत वैकल्पिक विषय नहीं था। कॉलेज के प्राचार्य अवधेश कुमार मिश्र ने कहा कि पात्रता परीक्षा में पास होने पर इन सभी छात्र-छात्राओं का आगामी संस्कृत दिवस पर अभिनन्दन किया जाएगा।

Hindi News / Kota / पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय, को साबित कर 12 छात्रों ने लगाया संस्कृत में दांव..अब संस्कृत शास्त्री बनेंगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.