कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए प्रकाश चौधरी ने बताया कि इस साल कोटा से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा नवंबर-2024 में दी थी। देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल इस एग्जाम में कोटा समेत देशभर से 21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए। इनमें से 11500 कैंडिडेट्स ने चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए क्वालिफाई किया है।
सीए चौधरी के मुताबिक कोटा सीए ब्रांच की ओर से बोथ ग्रुप में 162 स्टूडेंट्स ने सीए फाइनल की परीक्षा दी, जिसमें से 29 स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि पांच स्टूडेंट्स ने बोथ ग्रुप में ग्रुप 1 क्लीयर किया और 16 स्टूडेंट्स ने ग्रुप 2 क्लीयर किया है। कुल मिलाकर बोथ ग्रुप का रिजल्ट 17.90 फीसदी रहा। सीए फाइनल परीक्षा के ग्रुप 1 में 143 स्टूडेंट्स बैठे थे, जिसमें से 20 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं ग्रुप 2 में कुल 66 स्टूडेंट्स सीए फाइनल परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 13 स्टूडेंट्स पास हुए। कुल मिलाकर कोटा सीए ब्रांच का ग्रुप 1 में 13.99 फीसदी व ग्रुप 2 में 19.70 फीसदी रिजल्ट रहा।
यह भी पढ़ें