सुरक्षा कवच’ देते हैं सर्दी से कंपकंपाते शरीर को वे कभी जर्सी पहना देते हैं, तो कभी तपती जमीन से झुलसते पैरों को चप्पल के रूप में ‘सुरक्षा कवच’ दे देते हैं। कितने लोगों की मदद वे कर चुके हैं, इसका कोई लेखा जोखा नहीं। अब्दुल हमीद गौड़ स्वयं बताते हैं कि एक मजदूर की मृत्यु हो गई थी। उसके परिवार में कोई कमाने वाला भी नहीं था। स्थिति को देखकर सहयोग किया तो खुशी मिली। चार वर्षों से सिलसिला चल रहा है। पत्नी शबनम, बेटे असलम व अकरम का पूरा सहयोग।
, निरीक्षण हुआ तो खुल गई पोल
कार की डिक्की में भरे हैं जर्सियां और चप्पल अब्दुल हमीद गौड़ अपनी कार की डिक्की में सर्दी के दिनों में जर्सियां भर कर रखते हैं। गर्मी के दिनों में चप्पल भरा बैग। जिस राह से भी वो निकलते हैं और रास्ते में कोई जरूरतमंद मिल जाता है वे वाहन को रोककर उसे अपने हाथों से सर्दी में जर्सी तो गर्मी में चप्पल भेंट कर देते हैं। हमीद बताते हैं कि यह कार्य व यहां-वहां आते जाते ही करते है। एेसा करने से उन्हें प्रसन्नता का अनुभव होता है। हमीद साल में एक बार अपने सामर्थ्य के अनुसार विधवा महिलाएं जो खुद पर निर्भर हो को गेहूं भेंट करते हैं।
परिवार के लिए प्रेरणास्पद अब्दुल हमीद के भतीजे आलम खान ने बताया कि चाचा का यह कार्य परिवार के लिए प्रेरणास्पद है। बेहद सुकून महसूस होता है, खुशी होती है, जब वे अपने मिशन को निकलते हैं। पूरे परिवार का मानना है कि दीन दुखियों की सेवा ईश्वर, अल्लाह की पूजा के समान है। अल्लाह उन्हें इसी नेक रास्ते पर बढ़ाता रहे, हम सभी की यही प्रार्थना है।