कोटा. शैक्षणिक नगरी में लोग खासकर बच्चे रोबोट को खाना ऑर्डर करने और रोबोट के हाथों खाना खाने का लुत्फ उठा रहे हैं। राज्य के अपने तरह के पहले रोबोटिक रेस्टोरेंट में कोटा ही नहीं राजस्थान के विभिन्न शहरों समेत आसपास के राज्यों से आने वाले लोग भी रोबोट के हाथ से परोसे गए खाने का मजा ले रहे है।
यह भी पढ़ें
कहीं आप भी तो ऑनलाइन रेटिंग व रिव्यूज के झांसे में नहीं आ रहे !
रोबोट को बार-बार ऑर्डर करते है डिश: रोबोट का बच्चों में इतना क्रेज है कि खाना खाने के दौरान बच्चे रोबोट के साथ वक्त बुलाने के लिए बार-बार डिशेज ऑर्डर करते है। चतुर्वेदी ने बताया कि रोबोट होने से अचानक किसी कर्मचारी के छुट्टी पर जाने पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। इससे साथ ही रेस्टोरेंट का आकर्षण कायम रहता है, साथ ही बच्चों को खुश देखकर काम करने का उत्साह भी दोगुना होता जाता है। यह भी पढ़ें