यह भी पढ़ें
Video: आठ माह के बच्चे के साथ इलाज में किया खिलवाड़, लकवे को बताया नार्मल
दो दर्जन से अधिक घायल
बस में सवार छबड़ा निवासी सोभाग सिंह ने बताया कि वह पत्नी विमला कंवर के साथ छबड़ा से कोटा आ रहे थे। बस में 40 से 45 सवारी बैठी थी। ताथेड़ पुलिया पर एक महिला अचानक बस के सामने आ गई। बचाने के लिए चालक ने ब्रेक लगाए तो बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पत्नी विमला कंवर के कमर में काफी चोट आई है। उनके भी हाथ में चोट लगी है। इसके अलावा, पप्पू नागदा अंता निवासी मनीषा, कमलेश, नयापुरा निवासी पप्पूलाल, संदीप, अंता निवासी नरपती बाई, बारां निवासी यशोदा बाई, कोयला निवासी निर्मला बाई, बारां के रामलाल व छीपाबड़ौद के ओम प्रकाश समेत दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। विमला कंवर व पप्पूलाल को अधिक चोट आने के कारण एमबीएस अस्पताल में भर्ती किया गया है। कैथून थाने के उपनिरीक्षक रामपाल ने बताया कि चन्द्रकांता की मौके पर ही मौत हो गई।