scriptIMD Latest Update: अगले 48 घंटे में इन 6 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ होगी बारिश, IMD का Yellow Alert जारी | RJ Rains In Next 48 Hours: IMD Latest Alert Of Thunderstorm And Lightning With Rain No Wreak Havoc In 2 Division Of Rajasthan | Patrika News
कोटा

IMD Latest Update: अगले 48 घंटे में इन 6 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ होगी बारिश, IMD का Yellow Alert जारी

Rajasthan Rain Update Today: मानसून की विदाई का भी काउंटडाउन शुरू हो गया है। बारिश के थमने से गर्मी तीखे तेवर फिर सामने आने लगे हैं। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे बाद यानी 25 सितंबर से फिर से कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

कोटाSep 23, 2024 / 11:01 am

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Rains: राजस्थान में अगले 48 घंटे में एक बार फिर हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो रहा है। जिसके मौसम विभाग ने 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें उदयपुर और कोटा संभाग के 6 जिले शामिल है।
मानसून की विदाई का भी काउंटडाउन शुरू हो गया है। बारिश के थमने से गर्मी तीखे तेवर फिर सामने आने लगे हैं। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे बाद यानी 25 सितंबर से फिर से कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है लेकिन उससे पहले धूप की तपिश लोगों को बेहाल कर रही है। प्रदेश के पश्चिमी जिलों में दिन में पारा 40 डिग्री के करीब जा पहुंचा है और रात के तापमान में भी धीमी रफ्तार से बढ़ोतरी कायम है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस मार्ग पर अब दौड़ेगी रोडवेज बस, MLA ने नई बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

26 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने 26 सितंबर के लिए कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी करते हुए अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।

23-24-25-26-27-28 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम

23 सितंबर – कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
24 सितंबर – कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
25 सितंबर – कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
26 सितंबर – कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
27 सितंबर – कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
28 सितंबर – कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना

Hindi News/ Kota / IMD Latest Update: अगले 48 घंटे में इन 6 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ होगी बारिश, IMD का Yellow Alert जारी

ट्रेंडिंग वीडियो