Read more: छात्रसंघ मतदाताओं की सूची जारी होते ही उड़ी आचार संहिता की धज्जियां
जेडीबी की प्रत्याशी ने लौटाया टिकट तमाम हालातों को देखते हुए जिलाध्यक्ष हर्ष मेहरा खुद भी कहने लगे हैं कि कि वह जैसे-तैसे संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों में प्रत्याशी उतारेंगे और संघर्ष करेंगे, लेकिन उनका संघर्ष विरोधी संगठनों की रणनीति से निपटने के बजाय घर में ज्यादा है। संगठन की ओर से सोमवार शाम को जेडीबी आर्टस कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए हिना नागर पर दांव लगाया गया, लेकिन हिना ने बगावत कर डाली और एनएसयूआई का टिकट लौटाकर निर्दलीय ही चुनाव में कूंद पड़ी। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि वह टिकट मांगने के लिए एनएसयूआई के पास नहीं गई थीं।
जेडीबी की प्रत्याशी ने लौटाया टिकट तमाम हालातों को देखते हुए जिलाध्यक्ष हर्ष मेहरा खुद भी कहने लगे हैं कि कि वह जैसे-तैसे संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों में प्रत्याशी उतारेंगे और संघर्ष करेंगे, लेकिन उनका संघर्ष विरोधी संगठनों की रणनीति से निपटने के बजाय घर में ज्यादा है। संगठन की ओर से सोमवार शाम को जेडीबी आर्टस कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए हिना नागर पर दांव लगाया गया, लेकिन हिना ने बगावत कर डाली और एनएसयूआई का टिकट लौटाकर निर्दलीय ही चुनाव में कूंद पड़ी। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि वह टिकट मांगने के लिए एनएसयूआई के पास नहीं गई थीं।
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे हैंगिंग ब्रिज का उदघाटन खुलकर हुई धड़ेबाजी एनएसयूआई में डेढ़ माह पहले हुए संगठन के चुनाव से शुरू हुई फूट थमने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग गौतम और अन्य पदाधिकारियों ने कॉमर्स कॉलेज में अपना पैनल उतार दिया है। इसमें अध्यक्ष पद के लिए विशाल मेवाड़ा, महासचिव दिपेन्द्रसिंह गौड़, उपाध्यक्ष दिपांशु माथुर और संयुक्त सचिव पद पर योगेश चावला को खड़ा किया है। इस फूट में उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पाठक भी पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष गौतम ने बताया कि एनएसयूआई ने कॉलेज प्रवेश के समय छात्रों की मदद के लिए टेबल ही नहीं लगाई थी। साथ ही कोई उम्मीदवार भी तैयार नहीं था। एेसे में एबीवीपी के विरोध में प्रत्याशी खड़ा किया है। Read More: अंत्योदय एक्सप्रेस में साधारण किराए में लीजिए लग्जरी सफर का मजा चार कॉलेज में अध्यक्ष पद प्रत्याशी घोषित इन सबके बावजूद एनएसयूआई ने चार कॉलेज में अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जिलाध्यक्ष हर्ष मेहरा ने बताया कि राजकीय पीजी नर्सिंग कॉलेज में सुनील नागर, लॉ कॉलेज में प्रवीण मराठा, रामगंजमंड़ी कॉलेज में रूचि गुर्जर और चेचट कॉलेज में पवन मीणा अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे।