scriptसंभाग में तीन लाख भेड़ें करेंगी कूच, प्रशासन अलर्ट, उडऩ दस्ते रखेंगे निगरानी | Review meeting regarding preparations for evacuation of sheep | Patrika News
कोटा

संभाग में तीन लाख भेड़ें करेंगी कूच, प्रशासन अलर्ट, उडऩ दस्ते रखेंगे निगरानी

पशुपालन विभाग ने जिलेवार नियंत्रण कक्ष एवं 74 चेक पोस्ट बनाए

कोटाJun 15, 2023 / 11:22 am

dhirendra tanwar

संभाग में तीन लाख भेड़ें करेंगी कूच, प्रशासन अलर्ट, उडऩ दस्ते रखेंगे निगरानी

संभाग में तीन लाख भेड़ें करेंगी कूच, प्रशासन अलर्ट, उडऩ दस्ते रखेंगे निगरानी

कोटा. सम्भाग में तीन लाख भेड़ों के आगमन की संभावना को देखते हुए भेड़ निष्क्रमण के दौरान कानून व्यवस्था एवं भेड़ पालकों को सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक डॉण् प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
संयुक्त निदेशक पशुपालन चम्पालाल मीणा ने बताया कि संभाग में 3 लाख भेड़ों के आगमन की संभावना है। इनके साथ 4 हजार 805 भेड़ पालक परिवार साथ रहेंगे। पशुपालन विभाग की ओर से जिलेवार नियंत्रण कक्ष एवं 74 चेक पोस्ट की स्थापना की गई है. जिसमें 16 स्थायी व 58 अस्थायी हैं। उन्होंने जिलेवार भेड़ निष्क्रमण के निर्धारित मार्गए ठहराव स्थल व विभागवार की जाने वाली तैयारियों की जानकारी दी।
उडऩे दस्ते गठित

जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि भेड़ निष्क्रमण को शांतिपूर्वक तरीके से सुनिश्चित करने के लिए उडऩ दस्तों का गठन किया हैए जो 24 घंटे भेड़ निष्क्रमण की स्थिति की सजकता व सतर्कता से निगरानी करेंगे। साथ हीए भेड़ पालकों की निगरानी के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इसके अलावा भेड़ों के सुव्यवस्थित निष्क्रमण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी तहसीलदारों को उनके परिक्षेत्रों के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
बैठक में ये रहे उपस्थित

आईजी प्रसन्न कुमार खमेसराए एसपी ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागरए एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवाए अतिरिक्त संभागीय आयुक्त नरेश मालवए एएसपी मुख्यालय रामकल्याण मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Kota / संभाग में तीन लाख भेड़ें करेंगी कूच, प्रशासन अलर्ट, उडऩ दस्ते रखेंगे निगरानी

ट्रेंडिंग वीडियो