शुक्रवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के स्थापना दिवस पर कोटा इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने बधाई देते हुए कोटा कलेक्टर एवं सोसाइटी के अध्यक्ष ओम कसेरा को 200 पीपीई किट, एक हजार बेडशीट एवं दो हजार मास्क एमबीएस हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन सक्सेना को कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए प्रदान किए।
सोसाइटी के चेयरमैन राजेश बिरला ने बताया कि को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासो से 50 लाख रुपये की राशि पावर फाईनेंस काॅरपोरेशन के माध्यम से उपलब्घ करवाई गई थी। कोरोना के खिलाफ लडाई में सोसायटी के हरसंभव सहयोग कर रही है। राजेश बिरला ने कहा कि मानव सेवा रेड क्रॉस सोसाइटी सेवा के उद्देश्य को लेकर पूरी दुनिया मे रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्योे के द्वारा कार्य किया जा रहा है।
ऐेसे में कोटा रेड क्राॅस सोसायटी भी मानव सेवा के अन्तर्राष्ट्रीय अभियान को आगे बढाते हुऐ कोविड 19 के इस दौर में लगातार कमजोर वर्ग को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, संक्रमण से बचाव को लेकर सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध करवाने के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से शहर की आवासीय काॅलोनियों में मिनी स्प्रे मशीनों के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के डायरेक्टर्स जगदीश जिंदल, अशोक मीणा, महेश गुप्ता, सुभाष जैन, मोहनलाल , लक्ष्मण नैनानी एवं अनीस राइन आदि उपस्थित थे।