scriptREAP 2023: जेईई एडवांस न दे सकने वाले विद्यार्थियों के लिए राजस्थान के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का मौका, जानें क्या करना होगा | REAP 2023: only 20 percentile in JEE Main, 45 must in Board Exam | Patrika News
कोटा

REAP 2023: जेईई एडवांस न दे सकने वाले विद्यार्थियों के लिए राजस्थान के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का मौका, जानें क्या करना होगा

REAP 2023: राजस्थान के इंजीनियरिंग कॉलेजों में रीप के जरिए होंगे प्रवेश, आवेदन शुरूप्रवेश के लिए जेईई मेन में मात्र 20 परसेंटाइल अंक जरूरीपंजीयन शुल्क 295 रुपए निर्धारित

कोटाMay 28, 2023 / 07:34 pm

Deepak Sharma

JEE Main 2023

REAP 2023: राजस्थान के तकनीकी विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध अभियांत्रिकी महाविद्यालयों की इंजीनियरिंग सीटों पर रीप (राजस्थान अभियांत्रिकी प्रवेश प्रक्रिया) के जरिए प्रवेश लिए जाएंगे। इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

बीटेक-बीई व बी-आर्क के सत्र 2023-24 के लिए प्रथम वर्ष में प्रवेश को लेकर ऑनलाइन आवेदन 28 मई से प्रारंभ कर दिए हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीयन शुल्क 295 रुपए निर्धारित किए गए हैं। प्रदेश में आरटीयू व बीटीयू के करीब 125 से अधिक व अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों की 27 हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश दिया जाता है। इसमें आरटीयू कोटा के 84 व बीटीयू के 27 कॉलेजों में दाखिला मिलता है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, इंजीनियरिंग सीटों पर प्रवेश के लिए 3 चैनल बनाए गए हैं। विद्यार्थी जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक, 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम के प्रतिशत, इंजीनियरिंग डिप्लोमा के आधार पर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक के आधार पर प्रवेश के लिए विद्यार्थी के JEE Main -2023 में न्यूनतम 20 परसेंटाइल अंक होना अनिवार्य है।

 

read more : Kota Shocking Live Video : महज चार सेकेंड में चली गई जान, आठ माह की बच्ची का पिता था युवक

 

12वीं बोर्ड में 45 प्रतिशत अंक आवश्यक
इंजीनियरिंग सीटों पर प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड के अंकों की बाध्यता लागू की गई है। सामान्य कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए 12वीं बोर्ड में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है, जबकि आरक्षित वर्ग के विद्यार्थी के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक होने की बाध्यता है।

 

यह भी पढ़ें

Video: सक्सेस कुछ नहीं सिख्राता, फेलियर सबकुछ सिखा देता है- अमन गुप्ता

 

जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक को सर्वाधिक प्राथमिकता
इंजीनियरिंग सीटों पर प्रवेश के लिए सर्वाधिक प्राथमिकता जेईई मेन-2023 की ऑल इंडिया रैंक को दी जाएगी। इसके बाद 12वीं बोर्ड के प्रतिशत को प्राथमिकता दी जाएगी। अंतिम प्राथमिकता डिप्लोमाधारी विद्यार्थियों को दी जाएगी।

रीप को-ऑर्डिनेटर डॉ. मनीष गुप्ता ने बताया कि एआईसीटीई से सीटों की जानकारी नहीं मिली है। कॉलेजों को एनओसी लेने में देरी होती है, लेकिन विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Hindi News / Kota / REAP 2023: जेईई एडवांस न दे सकने वाले विद्यार्थियों के लिए राजस्थान के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का मौका, जानें क्या करना होगा

ट्रेंडिंग वीडियो